कानपुर: शिवराजपुर थाना क्षेत्र स्थित बर्राजपुर रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रैक के समीप बुधवार रात को जीआरपी ने एक सफेद रंग की बोरी में एक खाली सिलेंडर बरामद किया था. रेलवे ट्रैक को प्रभावित करने के मकसद से रखे गए सिलेंडर को देखते हुए जीआरपी ने बुधवार देर रात से ही जांच शुरू कर दी थी. वहीं, गुरुवार को मामले की गंभीरता को देखते हुए एंटी टेरेरिस्ट स्क्वैायड (एटीएस) की टीम के सदस्य भी शिवराजपुर थाना पहुंच गए. एटीएस टीम के सदस्यों ने पहले जाकर रेलवे ट्रैक को देखा, फिर सिलेंडर व बोरी की जांच की.
आसपास के लोगों से पूछताछः सिलेंडर रेलवे ट्रैक के समीप कैसे पहुंचा? इसको लेकर बर्राजपुर स्टेशन के आसपास कई लोगों से पूछताछ कर उनके नाम व नंबर लिखे गए. बर्राजपुर स्टेशन के कर्मियों से भी ट्रेनों के आवागमन को लेकर जानकारी जुटाई गई. एटीएस की टीम के सदस्यों का कहना था, अब पूरे मामले की जानकारी आला अफसरों को दी जाएगी.
सवारी का रखा सिलेंडर गिर गया हो: जीआरपी के कर्मियों को आसपास के कई लोगों ने बताया कि इस रूट पर जो ट्रेनें निकलती हैं, उनमें बैठे ग्रामीण अक्सर ही खाली सिलेंडर लेकर अपने साथ चलते हैं. जिन्हें वह बोरियों में लेकर आते-जाते हैं. इस आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता है, जो सिलेंडर रेलवे ट्रैक के किनारे मिला, वह किसी सवारी का रहा हो. जीआरपी के कर्मचारी यह भी मान रहे हैं कि आसपास गांव के ग्रामीणों में किसी ने शरारत के मकसद से रेलवे ट्रैक के पास सिलेंडर रखा हो.
इस मामले में बुधवार देर रात से ही जांच जारी है. एटीएस टीम के दो सदस्य भी मौके पर पहुंचे थे. जो पिछली घटनाएं हुई हैं, उनसे भी इस मामले के कनेक्शन को जोड़कर हम जांच कर रहे हैं. -अमरपाल सिंह, एसआई, जीआरपी फर्रुखाबाद
इसे भी पढ़ें-कानपुर में रेलवे ट्रैक पर फिर मिला गैस सिलेंडर; बोरी में भरकर लाया गया था 5 किलो वाला LPG सिलेंडर