अलीगढ़: बरला थाना क्षेत्र के गांव नगला खिटकारी का रहने वाला युवक प्रेमिका के प्यार में सरहद पार पाकिस्तान पहुंच गया है. जिसे पाकिस्तानी पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि बादल बाबू बिना वीजा के पाकिस्तान पहुंच गया है.
पाकिस्तानी पुलिस द्वारा बेटे की गिरफ्तारी की जानकारी मिलने पर अब पूरा परिवार परेशान है. पाकिस्तान गए युवक बादल बाबू का परिवार ग्रामीणों के साथ गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे. परिजनों ने एसएसपी से बेटे को वतन वापस लाने की मांग की गुहार लगाई है और प्रार्थना पत्र सौंपा है. एसपी देहात अमृत जैन ने एंबेसी से पत्राचार कर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
बादल बाबू के पिता कृपाल सिंह ने बताया कि उनका बेटा 21 अगस्त 2024 को दिल्ली में सुरेश कुमार की सिलाई कंपनी में सिलाई का काम करने गया था. उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबर 2024 को शाम करीब 6:40 पर विदेशी नंबर से बेटे का कॉल आया था. दूसरी बार 30 अक्टूबर 2024 समय करीब 12:00 बजे आखिरी बार इसी नंबर से बात हुई थी. अब टीवी चैनलों से पता चला कि उनका बेटा बादल बाबू को पाकिस्तान की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बेटे की सभी आईडी उनके पास है. वहीं, बेटे की पाकिस्तान में गिरफ्तारी की बात सुनकर बदल बाबू की मां गायत्री देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने सरकार से बेटे को वापस लाने की गुहार लगाई है.
एसपी ग्रामीण अमृत जैन बताया कि अलीगढ़ पुलिस इसमें पूरी संवेदना के साथ विचार करते हुए एक प्रॉपर चैनल के माध्यम से मिनिस्ट्री आफ एक्सटर्नल अफेयर्स तक पहुंचाएगी. मिनिस्ट्री आफ एक्सटर्नल अफेयर पाकिस्तान इस्लामाबाद में स्थित हाई कमिशन आफ इंडिया से बातचीत करेगा. प्रॉपर अथॉरिटी से पाकिस्तान में बात करेंगे. हर संभव बादल बाबू को वापस लाने का प्रयास करेंगे.