राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर के रियांबड़ी क्षेत्र में महंत की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - महंत की हत्या

Murdered of Mahant, राजस्थान के नागौर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक महंत की गला दबाकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने धाम पर रहने वाले एक आरोपी को डिटेन किया है. यहां जानिए पूरा मामला.

Murdered of Mahant
नागौर के रियांबड़ी क्षेत्र में महंत की हत्या

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 5, 2024, 1:38 PM IST

नागौर. जिले के रियांबड़ी क्षेत्र के जाटावास ग्राम में एक महंत की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां राघुरधाम में रहने वाले 65 वर्षीय महंत छोटू पुरी की रविवार रात को गला दबाकर हत्या कर दी गई.

पादूकलां थाना इंचार्ज मानवेंद्र सिंह ने बताया कि घटना रविवार देर रात की है. सोमवार सुबह घटना के बारे में सूचना मिली. शुरुआती जांच में मामला हत्या का लग रहा है. हत्या के कारणों के बारे में अभी जांच कर रहे हैं. एक व्यक्ति को डिटेन किया है. धाम के महंत छोटू पुरी के शव को रियांबड़ी के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

पढ़ें :चूरू पुलिस ने गैंगस्टर संपत नेहरा को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया, ये है पूरा मामला

एक आरोपी को लिया हिरासत में : महंत की हत्या की सनसनीखेज मामले को लेकर स्थानीय थाना पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि यह इसी धाम पर रहता था और अब पुलिस इससे पूछताछ करने में जुटी हुई है. हालांकि, इस बात का अभी खुलासा नहीं हो पाया है कि हत्या किसने की.

महंत की किसी से क्या दुश्मनी रही होगी ? : 65 वर्ष के महंत छोटू पुरी की हत्या से पूरे जाटावास गांव में सनसनी फैल गई. अब सवाल यह खड़ा हो गया कि धाम में पूजा-अर्चना करने वाले 65 वर्ष के महंत की किसी से क्या दुश्मनी रही होगी. फिलहाल, पादूंकला थाना पुलिस जांच करने में जुटी हुई है. महंत के शव को रियांबड़ी सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया गया है और गांव के लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details