बरेली : शीशगढ़ थाना क्षेत्र में बहन पर अश्लील टिप्पणी का विरोध करने पर हाईस्कूल के छात्र भाई की दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगाई गई टीमें लगातार दबिश दे रही हैं.
बताया गया कि बरेली के शीशगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाला हाई स्कूल का छात्र रविवार देर रात घर से बाहर किसी काम से जा रहा था. इसी दौरान मोहल्ले के ही दबंग युवक ने उसे रोक लिया और उसकी बहन पर अभद्र टिप्पणी कर दी.
छात्र ने विरोध किया तो वह उलझ गया और अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर बुरी तरह पिटाई कर दी. मारपीट में छात्र बेहोश हो गया तो आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गए. घरवालों को जानकारी हुई तो छात्र को बेहोशी की हालत में उठाकर अस्पताल लेकर भागे, लेकिन रास्ते में ही छात्र ने दम तोड़ दिया.