सहरसा: बिहार के सहरसा में गोलीबारी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में सदर थाना क्षेत्र के भारतीय नगर में गोली मारने की गटना सामने आई है. जहां प्रतिबंधित कफ सिरप बेचने से मना करने पर एक 18 वर्षीय युवती को गोली मार दिया गया, जिससे वो जख्मी हो गई. वहीं दूसरी घटना पतरघट थानां क्षेत्र के भद्दी गांव की है. जहां एक किराना दुकानदार को अपराधियों ने कमर में गोली मारकर जख्मी कर दिया. आनन-फानन में परिजनों ने जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां वहां से बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
जख्मी को किया गया डीएमसीएच रेफर: जानकारी के अनुसार जख्मी किराना दुकानदार की पहचान गुनेस्वर मंडल के पुत्र दिनेश मंडल के रूप में हुई है. जो सहरसा जिले के पतरघट थानां क्षेत्र के भद्दी गांव वार्ड नं 20 का रहने वाला है. शनिवार को तकरीबन 4:30 बजे दिनेश मंडल अपनी दुकान पर था उसी दौरान 4 की संख्यां में आये अपराधियों ने उस पर गोली चला दी. गोली दिनेश मंडल के बांह में लगते हुए कमर में लगी, जिससे वो जख्मी हो गया. सूचना मिलते ही परिजन जख्मी को लेकर सदर अस्पताल आय, जहां से डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
पीड़ित हत्याकांड में गवाह:जख्मी दिनेश मंडल ने बताया कि अपराधी मिथलेश पासवान और उसके परिवार वालों ने मिलकर उसके भतीजे की दो साल पहले गोली मारकर हत्या कर दी थी. उस केस में मिथिलेश पासवान का परिवार अभी जेल में है और उस पर वारेंट है, जिस वजह से वो फरार चल रहा है. उसी केस में दिनेश मंडल गवाह है. शनिवार को 4:30 बजे शाम को 4 लोगों के साथ मिथलेश पासवान दुकान पर आया और दिनेश मंडल को गोली मार फरार हो गया.