छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौरेला पेंड्रा मरवाही में युवती की हत्या का सीन रिक्रिएट, पूर्व प्रेमी ने बताया कैसे किया मर्डर - MURDER IN GAURELA - MURDER IN GAURELA

GAURELA PENDRA MARWAHI CRIME गौरेला में हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे वारदात वाली जगह पर पैदल लेकर पहुंची और पूरे घटनाक्रम को आरोपी को फिर से दोहराने को कहा. आरोपी को पैदल लेकर जाने का पुलिस का मकसद लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और अपराधियों के हश्र के बारे में बताना भी था.

MURDER IN GAURELA
गौरेला में दिन दहाड़े हत्या (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 27, 2024, 10:42 PM IST

Updated : Jun 28, 2024, 7:10 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही:गौरेला में बुधवार को भीड़भाड़ वाले इलाके में दिन दहाड़े युवती की हत्या हुई. देर रात तक गौरेला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. घटना के दूसरे दिन गुरुवार सुबह पुलिस आरोपी को घटना स्थल तक पैदल लेकर पहुंची. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खुद पैदल चलते रहे और बारीकी से पूरे घटनाक्रम को समझा.

गौरेला में दिन दहाड़े हत्या का सीन रिक्रीएट (ETV Bharat Chhattisgarh)

भरे बाजार में युवती की हत्या:आरोपी का नाम दुर्गेश प्रजापति है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था. लगभग 3 साल तक इनका अफेयर चला. लेकिन बीते दिनों इनका ब्रेक अप हो चुका था. इस दौरान दुर्गेश लगातार युवती को मनाने की कोशिश कर रहा था पर युवती उससे बात नहीं कर रही थी. इससे नाराज युवक ने 15 दिन पहले ऑनलाइन साइट से चाकू ऑर्डर किया. बुधवार को युवती जब अपने रिश्तेदार के साथ मार्केट पहुंची तो दुर्गेश मुंह पर गमछा बांधकर मौके पर पहुंचा और कई बार चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी. भरे मार्केट में हत्या होने से पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े होने लगे. पुलिस ने कुछ घंटों के अंदर सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को ढूंढ निकाला.

गौरेला में हत्या का सीन रिक्रिएट: गुरुवार सुबह गौरेला पुलिस हत्या के आरोपी दुर्गेश प्रजापति को थाने से पैदल ही क्राइम सीन लेकर पहुंची. जहां आरोपी से पूरा सीन रिक्रिएट कराया गया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि कैसे वह मौके पर पहुंचा. फिर अपनी बाइक खड़ी की. युवती जब अपने रिश्तेदार के साथ मौके पर पहुंची तो उसने युवती को मनाने की कोशिश की. वह नहीं मानी तो उसने कमर में रखा चाकू निकाला और फिर युवती पर 11 बार हमला किया. युवती जब नीचे गिर गई तो चाकू से उसके गले पर वार कर दिया. इस दौरान चाकू नीचे गिर गया, जिसे उठाकर चाकू को बाइक की डिक्की में रखा और फिर सीधे निकल गया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने बताया कि आरोपी को साथ लेकर वारदात वाली जगह पर गए और मर्डर कासीन रिक्रिएट कराया गया. पूरी जगह को वैरिफाई किया गया. आरोपी की निशानदेही पर वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया धारदार चाकू, बाइक और घटना के दौरान पहना हुआ कपड़ा जब्त कर लिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

गौरेला में युवती का दिनदहाड़े मर्डर, मुंह में गमछा बांधे युवक ने पहले बात की फिर धारदार हथियार से किया हमला - Murder In Gaurela
गौरेला पेंड्रा मरवाही में जादू टोने के शक में बुजुर्ग महिला का मर्डर, ऐसे धरे गए आरोपी - Blind murder mystery solved in GPM
1 जुलाई से लागू होंगे तीन नए कानून, फेक न्यूज और मॉब लिचिंग अब गंभीर अपराध ,नाबालिग से रेप पर मिल सकती है मौत की सजा - New Criminal laws
Last Updated : Jun 28, 2024, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details