गौरेला पेंड्रा मरवाही:गौरेला में बुधवार को भीड़भाड़ वाले इलाके में दिन दहाड़े युवती की हत्या हुई. देर रात तक गौरेला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. घटना के दूसरे दिन गुरुवार सुबह पुलिस आरोपी को घटना स्थल तक पैदल लेकर पहुंची. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खुद पैदल चलते रहे और बारीकी से पूरे घटनाक्रम को समझा.
भरे बाजार में युवती की हत्या:आरोपी का नाम दुर्गेश प्रजापति है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था. लगभग 3 साल तक इनका अफेयर चला. लेकिन बीते दिनों इनका ब्रेक अप हो चुका था. इस दौरान दुर्गेश लगातार युवती को मनाने की कोशिश कर रहा था पर युवती उससे बात नहीं कर रही थी. इससे नाराज युवक ने 15 दिन पहले ऑनलाइन साइट से चाकू ऑर्डर किया. बुधवार को युवती जब अपने रिश्तेदार के साथ मार्केट पहुंची तो दुर्गेश मुंह पर गमछा बांधकर मौके पर पहुंचा और कई बार चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी. भरे मार्केट में हत्या होने से पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े होने लगे. पुलिस ने कुछ घंटों के अंदर सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को ढूंढ निकाला.