संभल में पुलिस ने हफ्ते भर पहले हुई युवक की हत्या का खुलासा कर दिया है. संभल : जिले के असमोली थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही से हत्या में प्रयुक्त तमंचा और कारतूस बरामद किया है. पुलिस के अनुसार दूसरे समुदाय की युवती से बात करने पर युवक की हत्या कर दी गई थी.
असमोली थाना इलाके के गांव बिलालपत निवासी मेहंदी हसन की बीते 21 जनवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक का शव पुलिस ने असमोली शुगर मिल के नजदीक सड़क किनारे खेत से बरामद किया था. मेहंदी हसन की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके भाई जमील की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. इस मामले में एसपी संभल कुलदीप सिंह गुनावत ने घटना के खुलासे के लिए टीम गठित की थी. रविवार को पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया.
पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि मेहंदी हसन की हत्या के मामले में अतुल एवं अंकित नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से पूछताछ में जानकारी मिली है कि मेहंदी हसन आरोपी के परिवार की युवती से बात किया करता था. इस पर अतुल ने आपत्ति जताई थी. दोनों के बीच गालीगलौज और मारपीट भी हुई थी. तभी से अतुल उससे रंजिश रखने लगा था. इसके बाद अतुल ने अपने भाई और अपने साथी अंकित के साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से मेहंदी हसन की गोली मारकर हत्या कर दी. इसमें चार लोगों के नाम प्रकाश में आए. जिसमें अतुल और अंकित गिरफ्तार कर लिए गए हैं. इनके पास से दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं, जबकि मृतक का ट्रैक्टर भी बरामद हुआ है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं. पुलिस के मुताबिक इनको गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को ₹5000 का नकद इनाम देने की घोषणा भी की है.
यह भी पढ़ें : कार और लोडर वाहन की आमने-सामने हुई भिड़ंत, पिता-पुत्र की मौत
यह भी पढ़ें : मिट्टी की खोदाई के दौरान खेत में मिला 18वीं शताब्दी का खजाना, ठेकेदार लेकर भागा, गांव पहुंचे अफसर