लखनऊ : चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आपात स्थिति से निपटने के लिए बुधवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इसमें एयरपोर्ट स्टाफ के अलावा फायर कर्मी शमिल रहे. एयरपोर्ट पर समय-समय पर विषम परिस्थितयों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाता है.
चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के अनुसार, बुधवार को यहां एक मॉक ड्रिल का आयोजन कराया गया. इस मॉक ड्रिल में 101 यात्रियों के साथ कोलकाता से लखनऊ जा रही एक्स वाई जेड एयरलाइंस की उड़ान एबीसी-123 के दोनों इंजन फेल हो गए, विमान रनवे 27 पर उतरा और टैक्सी वे माइक के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उसमें आग लग गई. इस असाधारण कंडीशन में सीसीएसआई एयरपोर्ट पर तैनात एयरपोर्ट के क्रेश फायर टेंडर टैक्सीवे माइक के पास पहुंचे और विमान की आग बुझाई और विमान में सवार यात्रियों को बचाया गया. अभ्यास 10ः57 मिनट पर शुरू हुआ और 12ः06 मिनट पर समाप्त हुआ.
इस मॉक ड्रिल में एयरोड्रम बचाव और अग्निशमन टीम (एआरएफएफ), एप्रन कंट्रोल, जिला प्रशासन, अस्पताल, सीआईएसएफ, यूपी पुलिस, फायर ब्रिगेड, एटीसी, एएआई, बीसीएएस, डीजीसीए, एयरलाइंस, सीमा शुल्क, आव्रजन और विभिन्न आंतरिक और साथ ही बाहरी एजेंसियों सहित प्रमुख हितधारकों ने व्यापक और समन्वित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करते हुए अभ्यास में सक्रिय रूप से भाग लिया. सीसीएसआई एयरपोर्ट पर सुरक्षा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने में उनका समर्पण और सहयोग महत्वपूर्ण है.
बता दें कि बीते दिनों लखनऊ एयरपोर्ट पर विमानो में बम होने की सूचना मिलने के बाद कई बार विमानों में सर्च अभियान चलाया गया है. फिलहाल हर बार बम की सूचना झूठी निकली. भविष्य में ऐसी ही विषम परिस्थितियों से कैसे निकला जाए. किसी प्रकार विमान में बैठे यात्रियों को सुरक्षित किया जा सके. इसको लेकर लखनऊ एरपोर्ट पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाता है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली को प्रदूषण से बचाएगा IIT Kanpur; कृत्रिम बारिश कराने की है तैयारी, बस एक लेटर का इंतजार
यह भी पढ़ें: यूपी में खराब मौसम के चलते 24 से ज्यादा फ्लाइट लेट, एक विमान का रूट बदला