नई दिल्ली:दिल्ली में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा कि युवक दोस्तों के साथ घूमने के लिए घर से कहकर निकला था. लेकिन बुधवार सुबह मंडावली रेलवे स्टेशन पर उसकी लाश मिली. मृतक की पहचान दीपक के तौर पर हुई है. आनंद विहार रेलवे थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
परिजनों का कहना है कि मृतक के पास मौजूद पैसे और उसका मोबाइल गायब है. आशंका है कि लूटपाट के इरादे से उसकी हत्या की गई है. दरअसल, मृतक मंडावली इलाके में ही परिवार के साथ रहता था. मृतक के परिजनों ने बताया कि 28 जनवरी की रात 11:30 बजे उसकी घरवालो की बात हुई थी. उसने बताया था कि वह अपने दोस्तों के साथ है और लौट रहा है, लेकिन परिजन सारी रात इंतजार करते रहे और वह नहीं लौटा.