दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दोस्तों के साथ निकला था टहलने, ...मंडावली रेलवे स्टेशन पर मिली युवक की लाश - Murder of young man

Delhi Murder Case: पूर्वी दिल्ली के मंडावली रेलवे स्टेशन के पास एक युवक की लाश मिली है. मृतक घर से दोस्तों के साथ घूमने का कहकर निकला था, लेकिन स्टेशन पर उसका शव पड़ा मिला. फिलहाल, आनंद विहार रेलवे थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

मंडावली रेलवे स्टेशन पर मिली युवक की लाश
मंडावली रेलवे स्टेशन पर मिली युवक की लाश

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 31, 2024, 5:59 PM IST

मंडावली रेलवे स्टेशन पर मिली युवक की लाश

नई दिल्ली:दिल्ली में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा कि युवक दोस्तों के साथ घूमने के लिए घर से कहकर निकला था. लेकिन बुधवार सुबह मंडावली रेलवे स्टेशन पर उसकी लाश मिली. मृतक की पहचान दीपक के तौर पर हुई है. आनंद विहार रेलवे थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

परिजनों का कहना है कि मृतक के पास मौजूद पैसे और उसका मोबाइल गायब है. आशंका है कि लूटपाट के इरादे से उसकी हत्या की गई है. दरअसल, मृतक मंडावली इलाके में ही परिवार के साथ रहता था. मृतक के परिजनों ने बताया कि 28 जनवरी की रात 11:30 बजे उसकी घरवालो की बात हुई थी. उसने बताया था कि वह अपने दोस्तों के साथ है और लौट रहा है, लेकिन परिजन सारी रात इंतजार करते रहे और वह नहीं लौटा.

सुबह तकरीबन 8 बचकर 5 मिनट पर मंडावली रेलवे स्टेशन की सीढ़ी पर उसका शव पड़ा है. मौके पर जाकर देखा तो मृतक के शरीर में कई जगह चोट के निशान थे, उसके गले पर भी गहरे जख्म थे. परिजनों ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया तो उसमें कुछ लोग उसकी पिटाई करते हुए नजर आ रहें है.

फिलहाल, इस पूरे मामले की जांच आनंद विहार रेलवे पुलिस कर रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस इस बात का भी पता लग रही है कि पीड़ित कौन से दोस्त के साथ उस रात था. साथ ही घटना के वक़्त उसके दोस्त कहां चले गए थे. वहीं, शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details