बिजनौर: पुलिस ने 4 दिन पहले मिली सिर कटी महिला की लाश मिलने के बाद घटना का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की छानबीन में पता चला है कि महिला पंजाब की रहने वाली थी. वह अपने प्रेमी के साथ बिजनौर के किरतपुर में 5 महीने पहले आई थी. महिला प्रेमी पर शादी को लेकर दबाव बना रही थी. जिसके बाद प्रेमी ने अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर उसकी पहले गला घोंटकर हत्या की, बाद में उसका सिर काटकर तेजाब डाल दिया.
नांगल थाना क्षेत्र के खादर इलाके में 4 दिन पहले एक महिला की सिर कटी लाश बरामद हुई थी. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर घटना के खुलासे के लिए एक टीम का गठन किया. जब इस हत्या को लेकर पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि किरतपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला रोहताश नई मंडी जालंधर में काम किया करता था. यहां पूनम नाम की महिला भी काम करने के लिए आई थी. पूनम और रोहतास के बीच प्रेम संबंध बन गए. पूनम पहले से शादीशुदा थी और उसके 3 बच्चे भी थे. इसके बाद रोहतास पूनम को लेकर किरतपुर अपने घर चल आया.