सोनभद्र:बीजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा झीलों टोला हड़ही में दिलदहला देने वाली वारदात हुई. गुरुवार की सुबह देवर ने तलवार से गर्दन और सिर पर हमला कर भाभी को मौत के घाट उतार दिया. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस ने बरामद की तलवार:प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि भवन सिंह गोंड (27 वर्ष) पुत्र राम बदन सिंह झीलों टोला हड़ही का रहने वाला है. आरोप है कि गुरुवार की सुबह युवक ने धारदार तलवार से भाभी दशमती पर हमला कर हत्या कर दी. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
पुलिस ने आरोपी को उसके घर से धर दबोचा. आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तलवार को बरामद कर लिया. मृतका के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया. आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
पूजा पाठ में विघ्न डालने का आरोप: प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी अनर्गल बात कर रहा है. प्रथम दृष्टया लगता है, कुछ अर्ध विक्षिप्त है. उसने हत्या कर दी. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी के बड़े भाई राम सिंह ने बताया कि नवरात्रि में उसने उपवास रखा था. उसके बाद गुरुवार की सुबह अचानक भाभी पर पूजा पाठ में विघ्न डालने का आरोप लगाकर वारदात को अंजाम दिया. भाभी दशमती के तीन बच्चे सोनू (9 वर्ष), मोनू (6 वर्ष), बेटी छोटी (4 वर्ष) हैं. मजदूरी करके महिला अपने तीनों मासूम बच्चों की परवरिश कर रही थी.
यह भी पढ़ें : खेत में मिला 19 साल की युवती का खून से लथपथ शव, रेप की आशंका, चेहरा बुरी तरह कुचला - Kanpur Girl Murder
यह भी पढ़ें : सगाई से एक दिन पहले सिरफिरे युवती को मार दी गोली, शव घर में ही छिपाया - Murder Of Girl In Pratapgarh