उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंदिर के सेवादार की धारदार हथियार से हत्या, साथ रहने वाले साधुओं पर शक - MURDER IN SAHARANPUR

सहारनपुर के मंदिर में शव मिलने से फैली सनसनी, 65 वर्षीय सेवादार 35 साल से कर रहा था सेवा, पुलिस साधुओं से कर रही पूछताछ

Etv Bharat
सहारनपुर में सेवादार की हत्या. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 21, 2024, 3:12 PM IST

Updated : Nov 21, 2024, 7:02 PM IST

सहारनपुर: जनपद के एक मंदिर के सेवादार का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सेवादार के सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई है. सूचना मिली तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने सेवादार का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही फोरेंसिक टीम और सर्विलांस टीम को जांच के निर्देश दिए गए हैं. सेवादार की हत्या का शक साथ रहने वाले साधुओं पर जताया जा रहा है.

सुबह स्थानीय लोगों ने देखा शवःथाना मंडी इलाके के बाबा लाल दास बाड़ा में देर रात 65 वर्षीय सेवादार बहादुर की हत्या कर दी गई. गुरुवार सुबह मंदिर जा रहे लोगों ने सेवादार का शव देखा तो उनके होश उड़ गए. स्थानीय लोगों ने डायल 112 पर कॉल कर सेवादार की हत्या की सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. वहीं, फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए.

35 साल से कर रहा था मंदिर में सेवाःदरअसल, बाबा लाल दास बाड़े के एक मंदिर परिसर में कई साधु रहते हैं. साधु दान और दीक्षा मांगकर अपना गुजारा करते हैं. बताया जा रहा है कि देर रात सेवादार बहादुर का अपने साथ रहने वाले बाबाओं से विवाद हो गया था. पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है. पुलिस मंदिर परिसर में रहने वाले बाबा से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि नेपाल का रहने वाला सेवादार बहादुर करीब 35 साल से बाबा लाल दास परिसर में बने मंदिर में सेवा कर रहा था.

रात में साधुओं के साथ हुआ था झगड़ाःएसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि मंदिर परिसर में सेवादार की हत्या की सूचना डायल 112 पर मिली थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर रही है. जांच में पता चला है कि देर रात मंदिर परिसर में रहने वाले कुछ बाबाओं से उसका झगड़ा हुआ था. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.

बरेली में पत्नी की हत्या करने वाला पति गिरफ्तार
बरेली: भुता थाना क्षेत्र में एक शख्स को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. इसके चलते उसने 19 नवंबर को पत्नी की हत्या (Husband arrested for wife murder in Barielly) कर दी थी और फरार हो गया था. 21 नवंबर (गुरुवार) को बरेली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. भुता थाना क्षेत्र के अंगदपुर खमरिया गांव में राजेश्वरी देवी का उसके पति रमेश चंद्र से आए दिन विवाद होता था. राजेश्वरी और रमेश की 6 बेटियां हैं. 19 नवंबर को रमेश ने बच्चों के सामने ही धारदार हथियार से पत्नी राजेश्वरी की हत्या की थी.

इसे भी पढ़ें-मां ने गला दबाकर 11 साल के बेटे को मार डाला, अवैध संबंध का राज छिपाने के लिए दूसरे पति के साथ मिलकर रची साजिश

Last Updated : Nov 21, 2024, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details