बांसवाड़ा.राजस्थान केसे सनसनीखेज खबर सामने आई है. सोमवार रात्रि में दानपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना हुई, जिसमें एक 21 वर्षीय युवक की जान चली गई है. थाने की एएसआई रमेश चंद ने बताया कि 21 वर्षीय राकेश पुत्र रामचंद्र की हत्या की गई है. हत्या के पीछे लूट की वारदात बताई जा रही है. मृतक राशन डीलर का बेटा था और जिस समय उसके साथ यह घटना की गई उसकी जेब में 15 से 20 हजार रुपये थे जो कि एक नोतरे के कार्यक्रम में जा रहा था.
दरअसल, दानपुर थाना क्षेत्र के खूटडिया ग्राम पंचायत के महुड़ी पाड़ा गांव में सोमवार रात्रि में करीब पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़ा है. सूचना पाकर दानपुर थाने के एएसआई रमेश चंद्र मौके पर पहुंचे, जहां पड़ताल की तो पता चला कि राकेश पुत्र रामचंद्र निवासी कमलिया पाड़ा बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है. वहां से उसे उठाकर सीधे महात्मा गांधी अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. डेड बॉडी को अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया गया. वहीं, पुलिस ने इस मामले में हत्या की धाराओं में रात्रि में ही प्रकरण दर्ज कर लिया है.