जामताड़ा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के चलना गांव के बाजार से सोमवार को एक शादीशुदा महिला की लाश बरामद की गई है. महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक महिला के चेहरे और शरीर में गहरे जख्म के निशान पाए गए हैं.
चलना गांव की रहने वाली की सवीना
पुलिस ने मृतक महिला की पहचान सवीना के रूप में की है. महिला चलना गांव की रहने वाले थी. चलना गांव के सनाउल मियां के साथ सवीना की 10-12 वर्ष पूर्व शादी हुई थी. वहीं मायका पक्ष के लोगों ने बेटी के पति और ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.
मायका पक्ष ने ससुराल वालों पर बेटी की हत्या करने का लगाया आरोप
मायका पक्ष के लोगों का आरोप है कि ससुराल में सवीना का पति और उसके परिवार वाले बराबर उसके साथ मारपीट करते थे. कई बार जान से मारने की धमकी दी गई थी. लंबे समय से विवाद चल रहा था. मायका पक्ष के लोगों का कहना है कि सवीना के पति और उसके परिवार वालों ने सवीना की हत्या कर लाश को बाजार में फेंक दिया है.
ससुराल पक्ष ने आरोपों को बताया बेबुनियाद, पति ने थाने में दिया आवेदन