उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विवाहिता की हत्या के बाद हाथ-पैर बांध बोरे में भरकर फेंकी लाश, ससुरालियों की तलाश में पुलिस - Hardoi murder - HARDOI MURDER

हरदोई में एक विवाहिता की हत्या कर दी गई. सड़क के किनारे एक बोरे में उसकी लाश मिली. पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

HARDOI MURDER
HARDOI MURDER

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 31, 2024, 9:13 AM IST

HARDOI MURDER

हरदोई :जिले के सांडी थाना इलाके में सड़क के किनारे बोरे में एक विवाहिता की लाश मिली. विवाहिता के हाथ-पैर रस्सी से बंधे थे. सिर पर चोट के निशान भी थे. पुलिस ने पास में मिले आधार कार्ड से शव की शिनाख्त की. तीन साल पहले ही उसकी शादी हुई थी. ससुरालियों से उसके अनबन चलने की बात सामने आ रही है. पुलिस ससुरालियों की तलाश कर रही है.

शनिवार की सुबह साण्डी थाने के भैरमपुर गांव में सड़क के किनारे लालता के खेत में एक बड़ा सा बोरा पड़ा था. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. बोरे से बदबू भी आ रही थी. लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. कुछ ही देर में एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी और एएसपी पूर्वी नृपेन्द्र कुमार, सीओ बिलग्राम पहुंच गए.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बोरा खोला तो उसमें एक विवाहिता की लाश पड़ी थी. उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे. सिर पर चोट के निशान भी मिले. पास में एक बैग भी पड़ा हुआ था. इसमें एक आधार कार्ड भी मिला. इसके जरिए विवाहिता की पहचान 21 वर्षीय सुनैना पत्नी आकाश निवासी मलौथा हरपालपुर के रूप में हुई.

उसका मायका सुरसा थाने के कमरौली में है. पुलिस के मुताबिक सुनैना शुक्रवार की शाम को ससुराल जाने के लिए मायके से निकली थी. एसपी केशव चंद गोस्वामी कुमार ने बताया कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का पर्दाफाश होगा. महिला के परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें :भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान की जनसभा में पथराव, काफिले के वाहनों पर हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details