रामपुर :कोतवाली बिलासपुर क्षेत्र में खाली पड़े प्लॉट में मासूम के शव मिलने के मामले में जिला पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा किया है. पुलिस का दावा है कि मासूम के पिता की प्रेमिका ने जलन के चलते हत्या की थी. प्रेमिका ने हत्या के बाद बच्ची का शव बोरे में भरकर प्लाॅट में फेंक दिया था. पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया है.
इस मामले में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि 3 दिन पहले थाना बिलासपुर में एक 3 वर्षीय बच्ची अनायजा गायब हुई थी. इस मामले में एक मुकदमा पंजीकृत किया गया था. जिसके बाद एडिशनल एसपी के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया था. मंगलवार सुबह घर के पास ही एक खाली प्लॉट में बच्ची का क्षत विक्षत शव मिला था, जो एक बोरे में बंधा हुआ था. पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक युवती (20) को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी युवती की मृतिका के पिता से जान पहचान थी. जिसकी जानकारी मृतका की मां को हो गई थी. इस बात को लेकर उन दोनों के बीच कुछ विवाद भी हुआ था. इसी जलन और घृणा में प्रेमिका ने मासूम का कत्ल कर दिया था.