एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने दी जानकारी फिरोजाबाद: दोस्त की प्रेमिका के पति का मर्डर करने के आरोपी और 15 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. आरोपी पर नौ मुकदमे दर्ज हैं. शिकोहाबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है.
एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि जसराना थाना क्षेत्र के गांव पलिया दोयम निवासी सोनू यादव (25) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सोनू की मौत खुदकुशी नहीं, बल्कि गला दबाकर की गई हत्या है. इस मामले में पुलिस ने जब मृतक की मां की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल की तो पता चला कि सोनू यादव की हत्या उसी की पत्नी प्रीति ने प्रेमी सुरदीप और अन्य तीन लोगों के साथ मिलकर कराई है.
इसे भी पढ़े-गाजीपुर में सपा नेता का मर्डर, बदमाशों ने गोली मारकर उतार दिया मौत के घाट
इस मामले में पुलिस प्रीति यादव को तो पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है.हरिकांत उर्फ टिंकू का नाम भी प्रकाश में आया था. हरिकांत सुरदीप का दोस्त है और हिस्ट्रीशीटर भी है. जिस पर विभिन्न स्थानों में नौ मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस इस हिस्ट्रीशीटर की कई दिनों से तलाश कर रही थी.
एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात 12:30 बजे पुलिस दिनौली-गोरवा जाने वाले मार्ग पर चेकिंग कर रही थी. तभी एक संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया. लेकिन उस अपाचे सवार युवक ने रुकने की बजाय पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में युवक के पैर में गोली लग गई. जिसे हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी के पास से एक तमंचा और कुछ कारतूस भी बरामद हुए हैं. पूछताछ में युवक ने अपना नाम हरिकांत बताया है. यह वही हरिकांत है, जो सोनू यादव के मर्डर में शामिल था. एसपी देहात ने बताया कि अन्य आरोपियों गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहे है.
यह भी पढ़े-लखीमपुर खीरी में सपा नेता की पीट-पीटकर हत्या, भतीजे को मरा समझ कर छोड़ा