बागपत में रविवार देर रात अपने घेर में सो रहे व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्त्या कर दी गई. बागपत : जिले में रविवार देर रात अपने घर में सो रहे व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्त्या कर दी गई. हत्त्या के बाद आरोपी मोके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भजे दिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है.
मामला बड़ौत थाना क्षेत्र अंतर्गत कमला नगर कॉलोनी का है, जहां वेदपाल रोज की तरह ही अपने घर में सोने के लिए गया था, लेकिन देर रात वेदपाल की निर्मम हत्त्या कर दी गई. सुबह परिजन वेदपाल को बुलाने के लिए पहुंचे तो वहां उसका लहूलुहान शव पड़ा हुआ था. यह देख परिजनों के होश उड़ गए और पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की है. साथ ही परिजनों को जल्द खुलासा करने का आश्वाशन दिया है.
परिजनों ने वेदपाल की हत्या का आरोप वेदपाल के दामाद संजू पर लगाया है. इसके साथ ही पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर भी दी है. पुलिस को बताया है कि अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता था. जिसके चलते वेदपाल के भाई ने दामाद संजू पर हत्या का आरोप लगाया है. आरोपी संजू की तलाश में पुलिस जुट गई है. पुलिस के मुताबकि हत्या के इस मामले में छानबीन की जा रही है. परिजनों ने तहरीर दी है. मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी. वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है.
यह भी पढ़ें : पुलिस कस्टडी में दिव्यांग ने किया आत्महत्या का प्रयास, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत - Meerut News
यह भी पढ़ें : बागपत में गाड़ी से पकड़े गए डेढ़ करोड़ रुपए, आचार संहिता लागू होते ही यूपी में बढ़ी चौकसी