अंबाला:जिले के सुंदर नगर में एक बुजुर्ग का मर्डर किए जाने का मामला सामने आया है. बुजुर्ग मंगलवार को अपने दूसरे प्लॉट को संभालने गया था, लेकिन जब वो घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने मौके पर जाकर देखा तो बुजुर्ग खून से लथपथ अवस्था में पड़ा मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. इस मौके पर सीन आफ क्राइम टीम सहित अनेक पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता के साथ वारदात स्थल का निरीक्षण किया. फिलहाल परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे जांच जारी है.
अंबाला छावनी के सुंदर नगर में 65 साल के चरणदास का शव मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और सीन ऑफ क्राइम टीम सहित अनेक पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता के साथ वारदात स्थल का निरीक्षण किया. आज दोपहर शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.