हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला कैंट में बुजुर्ग की हत्या, संपत्ति विवाद में हत्या की आशंका - MURDER OF AN ELDERLY MAN

अंबाला कैंट के सुंदर नगर में एक बुजुर्ग की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है.

MURDER OF AN ELDERLY MAN
अंबाला कैंट में बुजुर्ग की हत्या (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 12, 2025, 5:57 PM IST

अंबाला:जिले के सुंदर नगर में एक बुजुर्ग का मर्डर किए जाने का मामला सामने आया है. बुजुर्ग मंगलवार को अपने दूसरे प्लॉट को संभालने गया था, लेकिन जब वो घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने मौके पर जाकर देखा तो बुजुर्ग खून से लथपथ अवस्था में पड़ा मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. इस मौके पर सीन आफ क्राइम टीम सहित अनेक पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता के साथ वारदात स्थल का निरीक्षण किया. फिलहाल परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे जांच जारी है.

अंबाला छावनी के सुंदर नगर में 65 साल के चरणदास का शव मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और सीन ऑफ क्राइम टीम सहित अनेक पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता के साथ वारदात स्थल का निरीक्षण किया. आज दोपहर शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

अंबाला कैंट में बुजुर्ग की हत्या (Etv Bharat)

"संपत्ति विवाद हो सकती है हत्या की वजह" : मृतक के बेटे मनु ने बताया कि उसके पिता कल सुबह नौ बजे घर से निकले थे. इसी दौरान जब वो वापिस घर नहीं लौटे तो उन्होंने उन्हें ढूंढा तो पाया कि खून से लथपथ उनकी लाश पड़ी हुई थी. उन्होने तुंरत पुलिस को सूचित किया. उन्होंने कहा कि उसके पिता की हत्या की गई है. उसने बताया कि संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है. आशंका है कि इसी के चलते उसके पिता की हत्या की गई है.

विगत रात उन्हें जैसे ही कंट्रोल रूम से सूचना मिली, तो वो मौके पर पहुंचे. हमने शव का पोस्टमार्टम करवाया है. मृतक बेटे की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. - थाना पडाव के प्रभारी

इसे भी पढ़ें :रोहतक आउटर बाईपास पर मिला अज्ञात युवक का शव, बेरहमी से की गई हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details