बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में महज 15 सौ रुपये चोरी के आरोप में दंपति ने एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर डाली. इतना ही नहीं मामले का खुलासा नहीं हो पाए तो इसके लिए उन्होने महिला के शव को बोरी में भरकर झाड़ियों में फेंक दिया था. लेकिन पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ कर हत्यारे तक पहुंच ही गई. 48 घंटे बाद रविवार को पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि बीते 27 दिसम्बर को जिले के लोनीकटरा थाना इलाके के लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे पर हुसैनाबाद चौराहे के पास 70 साल की अज्ञात बुजुर्ग महिला का शव एक बोरी में मिला था. महिला की शिनाख्त सावित्री देवी के रूप में की गई थी जो तहवापुर थाना लोनीकटरा जिला बाराबंकी की रहने वाली थी. पुलिस ने मौके से डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के जरिये साक्ष्य एकत्रित किये गए थे. लोनीकटरा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था.
इस मामले में मृतक के बेटे की तरफ से दी गई तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की. महिला का मोबाइल गायब था. पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और डिजिटल डेटा की मदद ली और फिर मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ी तो हत्याकांड का खुलासा हो गया. पुलिस ने रविवार को आरोपी प्रांशू तिवारी उर्फ रवि तिवारी और उसकी पत्नी संध्या तिवारी निवासी हुसैनाबाद चौराहा थाना लोनीकटरा को गिरफ्तार कर लिया. इनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल डंडा और मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया.
आरोपी पति-पत्नी से पूछताछ में खुलासा किया कि वृद्ध सावित्री की आरोपियों से पहले से ही जान पहचान थी. गुरुवार 26 दिसम्बर को सावित्री भिलवल बाजार से आरोपियों के साथ बाइक से उनके घर आई थी. सावित्री ने आरोपियों के घर चाय नाश्ता भी किया. कुछ देर बाद आरोपी प्रांशू तिवारी ने सावित्री पर 15 सौ रुपये उसकी पैंट की जेब से चोरी कर लेने का आरोप लगाया. चोरी के आरोप को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. इसी विवाद के दौरान आरोपियों ने सावित्री के सिर पर डंडा मार दिया गया जिसके चलते मृतका की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपियों ने राज छुपाने के लिए मृतक के शव को बोरी में भरकर हुसैनाबाद चौराहे के पास झाड़ियों में फेंक दिया गया था. थानाध्यक्ष लोनीकटरा दौमित्र सेन रावत ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें :बनारस के करोड़पति साहित्यकार एसएन खंडेलवाल का वृद्धाश्रम में निधन, 10वीं फेल होने के बाद भी 400 से अधिक किताबें लिखी