बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दबंगों ने तेज बाइक चला रहे दो भाइयों पर चाकू से किया हमला, एक की मौत, दूसरा गंभीर - SIWAN KNIFE ATTACK

सिवान में दबंगों ने बाइक चला रहे दो भाइयों पर चाकुओं से हमला कर दिया. जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरा जख्मी है.

सिवान में चाकू से हमला
सिवान में चाकू से हमला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 12, 2024, 6:06 PM IST

सिवान:सिवान से दबंगई का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां दो भाई बाइक जा रहे थे. तभी गांव के कुछ दबंगों ने तेज रफ्तार से बाइक चलाने से मना किया. दोनों भाइयों ने दबंगों की बातों को अनसुना कर आगे बढ़ने लगे, इतने में दबंगों ने दोनों भाइयों पर चाकुओं से हमला कर दिया. हमले में एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

बाइक स्पीड कम करने को लेकर हुआ विवाद:दरअसल पूरा मामला दरौंदा थाना क्षेत्र के बेला गोविंदपुर गांव की है. दरौंदा थाना प्रभारी छोटन कुमार ने बताया कि मंगलवार को दोनों भाई बाइक से जा रहे थे. बाइक कम करने को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद दबंगों ने ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर दिया.

एंबुलेंस में चाकू के हमले में घायल युवक (ETV Bharat)

एक भाई की मौत, दूसरा घायल: दबंगों के हमले से दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों की मदद से किसी तरह दोनों को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक की पहचान बेला गोविंदपुर गांव निवासी अवध किशोर शर्मा के पुत्र विक्की शर्मा जबकि उसके घायल भाई की पहचान विशाल कुमार शर्मा के रूप में हुई है.

हमलावर फरार: दबंगों के इस घटना के बाद गांव में दोनों पक्ष के बीच काफी तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटनास्थल पर पुलिस फोर्स मौजूद है. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हैं.पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

"चाकूबाजी में एक युवक मौत हो गई जबकि दूसरा युवक जख्मी है.यह आपसी विवाद का मामला है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- छोटन कुमार, दरौंदा थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें

झाड़ी में छुपाकर रखे पिस्टल से पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में अपराधी घायल

युवक के सिर पर खून सवार! दोस्तों को गुजरात से घर बुलाया, फिर चाकू से किया हमला, बरसायी गोलियां

सिवान में फल व्यवसायी के घर NIA का छापा, कश्मीर कनेक्शन की आशंका!

ABOUT THE AUTHOR

...view details