सिवान:सिवान से दबंगई का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां दो भाई बाइक जा रहे थे. तभी गांव के कुछ दबंगों ने तेज रफ्तार से बाइक चलाने से मना किया. दोनों भाइयों ने दबंगों की बातों को अनसुना कर आगे बढ़ने लगे, इतने में दबंगों ने दोनों भाइयों पर चाकुओं से हमला कर दिया. हमले में एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
बाइक स्पीड कम करने को लेकर हुआ विवाद:दरअसल पूरा मामला दरौंदा थाना क्षेत्र के बेला गोविंदपुर गांव की है. दरौंदा थाना प्रभारी छोटन कुमार ने बताया कि मंगलवार को दोनों भाई बाइक से जा रहे थे. बाइक कम करने को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद दबंगों ने ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर दिया.
एक भाई की मौत, दूसरा घायल: दबंगों के हमले से दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों की मदद से किसी तरह दोनों को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक की पहचान बेला गोविंदपुर गांव निवासी अवध किशोर शर्मा के पुत्र विक्की शर्मा जबकि उसके घायल भाई की पहचान विशाल कुमार शर्मा के रूप में हुई है.
हमलावर फरार: दबंगों के इस घटना के बाद गांव में दोनों पक्ष के बीच काफी तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटनास्थल पर पुलिस फोर्स मौजूद है. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हैं.पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.