झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में तलाकशुदा दामाद ने कर दी ससुर की हत्या, पत्नी की दूसरी शादी से था नाराज - MURDER IN SERAIKELA

सरायकेला में दिल दहला देने वाली घटना हुई है. एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई है.

Murder In Seraikela
घटना को लेकर परिजनों से पूछताछ करती पुलिस. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 8, 2024, 2:23 PM IST

सरायकेलाः जिले के कपाली ओपी अंतर्गत इस्लामनगर में हृदयविदारक घटना हुई है.एक तलाकशुदा पति ने अपनी पत्नी की दूसरी शादी से नाराज होकर अपने ससुर की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी है. मृतक अब्दुल हमीद (65 वर्ष) कपाली ओपी के बाबा गुंडी निवासी था. वहीं आरोपी का नाम फैयाज अंसारी है.

बुजुर्ग बेटी की करा रहा था दूसरी शादी

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार अब्दुल हमीद की बेटी साइका की शादी लोहरदगा निवासी फैयाज अंसारी से हुई थी, लेकिन शादी के एक सप्ताह बाद ही दोनों के बीच तलाक हो गया था. इसके बाद साइका की शादी दूसरी जगह तय कर दी गई थी. सोमवार की रात मेहंदी की रस्म हुई थी और मंगलवार को शादी होने वाली थी.

तलाकशुदा पति ने कर दी ससुर की हत्या

इसकी सूचना मिलते ही फैयाज अंसारी आग-बबूला हो गया और सोमवार की रात ससुराल पहुंच गया. इस दौरान अब्दुल हमीद घर के आंगन में सो रहा था. अपने ससुर को देखर फैयाज अपना आपा खो बैठा और पास ही में रखे गैंता से मारकर अपने ससुर की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद फैयाज फरार हो गया है.

छानबीन में जुटी पुलिस

इधर, घटना की सूचना मिलने पर पर कपाली ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

आज होने वाली थी शादी

घटना के संबंध में कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि अब्दुल हमीद की बेटी साइका की शादी आठ अक्टूबर यानी आज रात होने वाली थी. इससे पहले तलाकशुदा दामाद ने हत्याकांड को अंजाम दे दिया. घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है.

ये भी पढ़ें-

कुख्यात अपराधी कृष्ण गोप के गुर्गे की गोली मारकर हत्या - Murder in Saraikela

सरायकेला में युवक पर गोलियों की बौछार, गैंगवार में हत्या की आशंका, घटना के वक्त एसपी कर रहे थे पुलिसकर्मियों के साथ बैठक - Murder in Seraikela

बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज था भाई, गुस्से में उठा लिया खौफनाक कदम! - Murder in love affair

ABOUT THE AUTHOR

...view details