सरायकेलाः जिले के कपाली ओपी अंतर्गत इस्लामनगर में हृदयविदारक घटना हुई है.एक तलाकशुदा पति ने अपनी पत्नी की दूसरी शादी से नाराज होकर अपने ससुर की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी है. मृतक अब्दुल हमीद (65 वर्ष) कपाली ओपी के बाबा गुंडी निवासी था. वहीं आरोपी का नाम फैयाज अंसारी है.
बुजुर्ग बेटी की करा रहा था दूसरी शादी
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार अब्दुल हमीद की बेटी साइका की शादी लोहरदगा निवासी फैयाज अंसारी से हुई थी, लेकिन शादी के एक सप्ताह बाद ही दोनों के बीच तलाक हो गया था. इसके बाद साइका की शादी दूसरी जगह तय कर दी गई थी. सोमवार की रात मेहंदी की रस्म हुई थी और मंगलवार को शादी होने वाली थी.
तलाकशुदा पति ने कर दी ससुर की हत्या
इसकी सूचना मिलते ही फैयाज अंसारी आग-बबूला हो गया और सोमवार की रात ससुराल पहुंच गया. इस दौरान अब्दुल हमीद घर के आंगन में सो रहा था. अपने ससुर को देखर फैयाज अपना आपा खो बैठा और पास ही में रखे गैंता से मारकर अपने ससुर की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद फैयाज फरार हो गया है.
छानबीन में जुटी पुलिस