बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में घर के बरामदे पर सो रहे वृद्ध की चाकू से गोदकर हत्या, आरोपी पड़ोसी घर छोड़कर फरार - Murder in land dispute in Purnea - MURDER IN LAND DISPUTE IN PURNEA

Murder In Purnea: पूर्णिया के बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र के चौर टोला गांव में घर में सोए 84 वर्षीय बुजुर्ग की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. मृतक के परिजन ने पड़ोसी और उसके परिवार वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

पूर्णिया में हत्या
पूर्णिया में हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 29, 2024, 3:37 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में जमीन विवाद को लेकरबुजुर्ग की हत्याकर दी गई. घटना बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र के चौर टोला गांव की है. जहां जमीन विवाद को लेकर घर के बरामदे पर सोए बुजुर्ग की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी गांव छोड़कर फरार हैं. मृतक की पहचान 84 वर्षीय लक्ष्मी मंडल के रूप में की गई है. मृतक के भाई और बेटे ने पड़ोसी रामचंद्र और बेचन पर हत्या का आरोप लगाया है.

पूर्णिया में बुजुर्ग की हत्या: मृतक के भाई सूखी लाल मंडल एवं बेटे लक्ष्मी मंडल ने बताया कि उसके पिता घर में रात को खाना खाकर बरामदे पर सो रहे थे. तभी पड़ोस में रहने वाले रामचंद्र और बेचन अपने कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर पिताजी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. आरोपियों ने बुजुर्ग के शरीर पर एक दो नहीं पूरे सात वार कर उनकी हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी लोग गांव छोड़कर फरार हो गए.

"मृतक के भाई और बेटे के द्वारा घटना की जानकारी देते हुए थाने में नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेजा गया है. आरोपी के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. फिलहाल इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. है."-थाना प्रभारी, बढ़हाड़ा कोठी

पड़ोसी पर हत्या का आरोप: मृतक के बेटे ने स्थानीय थाने में पिता की हत्या का आरोप लगाते हुए रामचंद्र, बेचन एवं कुछ अज्ञात लोगों को हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. बताया जा रहा है कि पुलिस में रहने वाले रामचंद्र और बेचन नहीं चाहता था कि उसके पड़ोस में लक्ष्मी मंडल मकान बना कर रहे. उन्होंने बताया कि आरोपी रामचंद्र की निगाहें उसके जमीन पर थी और दबंगई दिखाता था. वह हमेशा कहता था कि जमीन बेचकर गांव छोड़ चले जाओ नहीं तो अंजाम बुरा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details