नालंदा : बिहार के नालंदा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां साल के आखिरी दिन बेखौफ बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्याकर दी. मृतक रंजीत कुमार तेल्हाड़ा बाजार में खाजा मिठाई की दुकान चलाता था. घटना तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के केला बिगहा गांव के पास स्थित बंद पड़े पेट्रोल पंप के पास हुई.
नालंदा में दुकानदार की हत्या : मृतक रंजीत कुमार जहानाबाद जिले के ओकरी थाना क्षेत्र के पिरोजा गांव का निवासी था. वह अपनी दुकान बंद करके बाइक से जहानाबाद लौट रहा था, तभी घात लगाए बदमाशों ने उसे गोली मार दी. सरेशाम हुई इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. मृतक को गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से डायल 112 की पुलिस ने उसे एकंगरसराय PHC ले जाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.