नालंदा :बिहार में हत्याएं आम बात है. आए दिन कभी किसी की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है तो कभी किसी को चाकू घोंपकर. इन हत्याओं में कभी-कभी ऐसी खौफनाक तस्वीर उभरकर सामने आ जाती है जो अंदर से हिला कर रख देती है. कुछ ऐसा ही मामला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से सामने आया है.
नालंदा में सनसनीखेज हत्याकांड :नालंदा में एक बुजुर्ग की इतनी बेरहमी से हत्या की गई है कि सुनकर किसी का भी रूह कांप उठेगा. मामला बेन थाना क्षेत्र के महा बिगहा गांव का है. जहां बदमाशों ने पहले बुजुर्ग का ईंट पत्थर से सिर कूचा, आंखें फोड़ी, फिर प्राइवेट पार्ट को भी काट डाला. मृतक की पहचान बेन थाना क्षेत्र लकैयापर गांव निवासी स्व. नंदपाल के 60 वर्षीय पुत्र बालकिशन पाल के रूप में हुई है.
हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंका :घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया. इसके साथ ही जांच पड़ताल में जुट चुकी है. कहा जा रहा है कि किसी ने रात को बेरहमी से बुजुर्ग की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया होगा.
''पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच कर तफ्तीश कर रही है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. जांच चल रही है.''- राजीव रंजन, बेन थानाध्यक्ष
जानवरों के लिए दवा लाने निकले थे :घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि बालकिशन पाल मंगलवार दोपहर 12 बजे जानवरों के लिए दवा लाने बेन बाजार गए थे, लेकिन रातभर घर नहीं लौटे. आज ग्रामीणों ने सड़क किनारे उनका शव पड़ा देखा और इसकी सूचना परिजनों को दी.