मोतिहारी:बिहार के मोतिहारी में शादीशुदा प्रेमी की नाबालिग प्रेमिका की हत्या मामले में गिरफ्तारी हुई है. परिजन हत्या का आरोप पड़ोस के शराब कारोबारी पर आवेदन देकर लगाया है. चिरैया थाना की पुलिस वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान करते हुए प्रेमी को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार की सुबह आम के बगीचे में प्रेमिका का शव पेड़ पर लटकता बरामद किया गया था. शव देख प्रेमिका के परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी.
प्रेमिका शादी की बना रही थी दबाव: प्रेमी से पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग प्रेमिका से करीब 2 माह पूर्व से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. नाबालिग प्रेमिका दो माह की गर्भवती थी. नाबालिग प्रेमिका हमेशा शादी का दबाव बना रही थी. घटना के दिन प्रेमिका ने प्रेमी को फोन कर बुलाया था. प्रेमिका घर से शौच करने के बहाने बाहर निकली और प्रेमी के मोटरसाइकिल से चली गई.
बगीचे में दोनों के बीच हुआ था विवाद: बताया जाता है कि घटना के दिन भी बगीचा में दोनों गए थे जहां आपस में कहासुनी के बाद विवाद हुआ और प्रेमी ने प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को पेड़ से लटकर भाग गया. चिरैया थाना क्षेत्र के बैद्यनाथपुर गांव से युवती का शव अगले दिन एक आम के बगीचा से बरामद हुआ था. शव एक पेड़ से लटका मिला. युवती एक अक्टूबर की शाम से लापता थी.
हत्या कर शव को पेड़ से टांग दिया था: घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने एफएसएल की टीम को भी बुलाया था. मृतका के शरीर पर किसी तरह के कोई जख्म के निशान नहीं था, केवल गले पर निशान था.
"पेड़ से लटका एक नाबालिग लड़की का शव बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार प्रेमी ने पूछताछ में कई चौंकाने वाला खुलासा किया है. नाबालिग चार दो माह की गर्भवती थी."-स्वर्ण प्रभात, एसपी