मेरठ: मेरठ में कुछ दबंगों ने मामूली विवाद के बाद ऑटो मैकेनिक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस दौरान आरोपियों के हमले से बचाने पहुंचे परिजनों को भी दबंगों ने पीटा. इसमें 6 दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने छह आरोपियों को हिरासत में लिया है.
मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित गुलिस्ता गार्डन का है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात गुलिस्ता गार्डन का रहने वाला जावेद अपने घर के बाहर खड़ा हुआ था. इसी दौरान पड़ोस का रहने वाला जुबेर साइकिल पर कान में ईयरफोन लगाकर गाने सुनते हुए पहुंचा. इस दौरान जुबेर की साइकिल का पहिया नाली में चला गया. नाली की पानी की छींटें जावेद के चेहरे पर पड़ गईं, तो जावेद ने ऐतराज जताया. इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी. शोरगुल सुनकर लोग वहां पहुंचे और मामला शांत कराया.
उस वक्त जुबेर अपने घर चला गया, लेकिन रात करीब 1:00 बजे जुबेर अपने साथ 30 से 35 युवकों को लेकर जावेद के घर पर पहुंचा. जावेद को घर से बाहर खींच कर उस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. शोर सुनकर जावेद के मामा इरफान, भाई आबिद, फिरोज, सरोज और पिता तोहिद घर से निकल कर आरोपियों का विरोध करने लगे. इस पर आरोपियों ने जावेद के पिता ऑटो मैकेनिक तौहीद पर सरिया से हमला कर दिया. सरिया की मार से तौहीद की मौत हो गई. इसके दौरान आरोपियों ने इरफान, आबिद, फिरोज, सरोज और अमीना साथी जावेद को भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.