महराजगंज :मोबाइल फोन पर बात करने की लत ने छोटी बहन को कातिल बना दिया. किसी से बात करने से रोकने पर आग बबूला हुई छोटी बहन ने अपनी बड़ी बहन को चारपाई की पाटी से पीट-पीटकर मार डाला. मारपीट से लहूलुहान बड़ी बहन की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद छोटी बहन घर छोड़ कर भाग गई, लेकिन परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ ही देर में उसे ढूंढ निकाला. इस मामले में मां की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है.
मामला सिंदुरिया थाना क्षेत्र के सोनिया बरवा गांव का है. यहां रहने वाले मुबारक अली के परिवार में पत्नी शहिदुन निशा के अलावा चार बेटियां हैं. सभी की शादी हो चुकी है. मुबारक अली की 10 साल पहले मौत हो गई थी. शहिदुन चूड़ियां बेच कर परिवार व अपना भरण पोषण करती है.
शहिदुन की दो बेटियां अपनी ससुराल रहती हैं. शब्बू (20 साल) की विदाई नहीं होने से वह मां के साथ ही रहती थी. छोटी बहन सरजीना (19 साल) पति से अनबन के चलते ससुराल छोड़ मायके में रह रही है.
बताया जा रहा है कि सरजीना अक्सर किसी से बातचीत करती थी. वह मोबाइल पर घंटों बात करती थी. इसको लेकर मां व बड़ी बहन शब्बू उसे मना करती थी. एक दिन पहले भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ था. गुरुवार को शहिदुन चूड़ियां बेचने चली गई.