मधुबनीः बिहार के मधुबनी में मां-बेटे के घरेलू विवाद ने खून-खराबे का रूप ले लिया. भोज खाकर लौट रहा एक युवक मामला सुलझाने पहुंचा तो नाराज बेटे ने उसे ही गोली मार दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को कट्टा और जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
क्या है घटनाः घटना नहरिया ओपी थाना क्षेत्र के भपटियाही गांव की है. मृत युवक की पहचान गणेश राय के पुत्र रोहन कुमार के रूप में की गयी है. आरोपी की पहचान नरहिया ओपी थाना क्षेत्र के भपटियाही गांव निवासी रामू यादव के पुत्र वरुण कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि वरुण कुमार और उसकी मां के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके बाद वरुण ने गोली मार दी.
क्यों मारी गोलीः मृतक के दादा महेंद्र राय ने बताया कि उनका पोता रोहन भोज खा कर लौट रहा था. उसने देखा कि मां-बेटा में झगड़ा हो रहा है, उसे सुलझाने के लिए वहां पहुंच गया. उसने वरुण को समझाने की कोशिश की. लेकिन, वरुण ने गोली मार दी. महेंद्र राय ने बताया कि गोली लगने की सूचना पर वो लोग बेटे को फुलपरास अस्पताल ले गये, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया. नरहिया ओपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया.