लखनऊ : बिजनौर थाना क्षेत्र में सोमवार रात नशेड़ी पति ने पत्नी से विवाद के बाद बेल्ट से पीट-पीट कर पत्नी की हत्या कर दी. पत्नी की मौत होते ही आरोपी पति मौके से फरार हो गया. सुबह परिजनों को जानकारी होते ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच पड़ताल के साथ साक्ष्य एकत्रित किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हत्या की सूचना मिलते ही बडीड़ी संख्या में ग्रामीण भी घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए थे. पुलिस ने हत्यारोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी है.
लखनऊ में नशेड़ी पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, बेटे ने बताई हत्यारोपी पिता की करतूत - Murder in Lucknow - MURDER IN LUCKNOW
लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र के सादुल्ला खेड़ा गांव में सोमवार रात एक नशेड़ी ने पीट-पीटकर अपनी पत्नी को मौत के घाट (Murder in Lucknow) उतार दिया. मारपीट से लहूलुहान पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. यह देख हत्यारोपी उसे छोड़कर फरार हो गया.
Etv Bharat
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Mar 26, 2024, 3:49 PM IST