उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में नशेड़ी पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, बेटे ने बताई हत्यारोपी पिता की करतूत - Murder in Lucknow - MURDER IN LUCKNOW

लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र के सादुल्ला खेड़ा गांव में सोमवार रात एक नशेड़ी ने पीट-पीटकर अपनी पत्नी को मौत के घाट (Murder in Lucknow) उतार दिया. मारपीट से लहूलुहान पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. यह देख हत्यारोपी उसे छोड़कर फरार हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 26, 2024, 3:49 PM IST

महिला के मर्डर की जानकारी देते DCP तेज स्वरूप सिंह.

लखनऊ : बिजनौर थाना क्षेत्र में सोमवार रात नशेड़ी पति ने पत्नी से विवाद के बाद बेल्ट से पीट-पीट कर पत्नी की हत्या कर दी. पत्नी की मौत होते ही आरोपी पति मौके से फरार हो गया. सुबह परिजनों को जानकारी होते ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच पड़ताल के साथ साक्ष्य एकत्रित किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हत्या की सूचना मिलते ही बडीड़ी संख्या में ग्रामीण भी घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए थे. पुलिस ने हत्यारोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी है.

महिला की हत्या की जानकारी होने पर पहुंचे परिजन.
मूलरूप से बंथरा थाना क्षेत्र के चन्द्रावल के मजरा सादुल्ला खेड़ा में चंद्रावती अपने पति सुरेश के साथ रहती थी. चन्द्रावती का विवाह लगभग 14 वर्ष पूर्व सुरेश के साथ हुआ था. चन्द्रावती के परिवार में पति के अलावा तीन पुत्र शिवा (13), सुशांत (9), आयुष (7) और बेटी कविता (5) है. शिवा ने बताया कि उसके पिता ने रात करीब 12 बजे किसी बात को लेकर मां को मारापीटा था और घर से भाग गया था. वहीं चन्द्रावती की मौत की खबर सुनकर उसके परिवार में कोहराम मच गया है. चन्द्रावती के भाई की तहरीर पर बिजनौर थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. आरोप है कि सुरेश अक्सर शराब पीकर पत्नी से विवाद करता था. पुलिस को घटनास्थल पर शराब की खाली बोतलें तथा एक बेल्ट बरामद हुई है.एसीपी कृष्णानगर विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि चन्द्रावती के भाई की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. मौके की जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन किया गया है. जल्द ही हत्यारोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details