उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हैवान बेटे ने प्रॉपर्टी के लालच में मां को कुल्हाड़ी से काट डाला, पिता का किया अपहरण - Murder in Kasganj - MURDER IN KASGANJ

कासगंज के सहावर थाना क्षेत्र के मिडौल खुर्द गांव में संपत्ति के लालच में बेटा हैवान (Murder in Kasganj) बन गया और मां को कुल्हाड़ी से काट डाला. इसके अलावा पिता का अपहरण कर लिया. इस बाबत महिला के दूसरे बेटे ने पुलिस को तहरीर दी है.

संपत्ति के लालच में मां को कुल्हाड़ी से काटा डाला
संपत्ति के लालच में मां को कुल्हाड़ी से काटा डाला (Photo Credit-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 25, 2024, 9:41 PM IST

Updated : Jun 25, 2024, 10:13 PM IST

कासगंज: सहावर कोतवाली क्षेत्र के मिडौल खुर्द गांव में संपत्ति के लालची बेटे की हैवानियत देखने को मिली. आरोपी ने मां को दावत के बहाने घर बुलाकर कुल्हाड़ी से काट डाला और बीवी बच्चों के साथ फरार हो गया. यहीं नहीं आरोपी बेटे ने पिता को भी कही गायब कर दिया है. इस बाबत आरोपी के सगे भाई ने पुलिस से लिखित शिकायत दी है.

मामला कासगंज जिले के थाना सहावर क्षेत्र के गांव मिडौल खुर्द का है. बताया गया कि ग्राम मिडोल खुर्द के रहने वाले मुन्नालाल पुत्र सुखपाल जमीन को लेकर अक्सर अपनी मां कृष्णा देवी (65) से विवाद करता था. इसी कलह से परेशान कृष्णा देवी गांव के ही सतीश गुप्ता के घर में रहती थी. इस बात से मुन्नालाल खफा रहता था. मुन्नालाल को डर था कि उसके हिस्से की जमीन उसकी मां सतीश गुप्ता के नाम कर देगी. इसी के चलते उसने मां को रास्ते से हटाने की ठान ली.

हत्या अभियुक्त मुन्नालाल के भाई राजेंद्र के अनुसार 24 जून की रात मुन्नालाल उसकी पत्नी मीना और बेटा विपिन मां को सतीश गुप्ता के घर से दावत के बहाने बुलाकर लाए थे. इसके बाद इन लोगों ने मां की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और घर में ताला लगाकर फरार हो गए. राजेंद्र के अनुसार पिता सुखलाल भी 19 जून से लापता हैं.

ऐसे में मुन्नालाल पर शक है कि उसने अपहरण कर लिया है या कोई अनहोनी हो सकती है. बहरहाल पुलिस ने कृष्णा देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मुन्नालाल समेत तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश में टीमें गठित करने की बात कही जा रही है.

यह भी पढ़ें : कासगंज: पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा, प्रेमी जोड़े की हुई थी हत्या

यह भी पढ़ें : खेत से ट्रैक्टर निकालने के विवाद में भाई और भतीजे पर दाग दीं गोलियां, भतीजे की मौत, भाई घायल

Last Updated : Jun 25, 2024, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details