ETV Bharat / state

IIT बीएचयू के निदेशक अमित पात्रा को आईआईटी खड़गपुर की भी जिम्मेदारी, वहीं से की है पढ़ाई - DIRECTOR OF IIT BHU PROF AMIT PATRA

आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रो. अमित पात्रा, IIT खड़गपुर के छात्र भी रह चुके हैं.

ETV Bharat
IIT BHU के निदेशक प्रो. अमित पात्रा (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 1, 2025, 2:49 PM IST

वाराणसी : यूपी के वाराणसी में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा अब IIT खड़गपुर के भी निदेशक बन चुके हैं. उन्होंने खड़गपुर के अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया है. ख़ास बात यह है कि, प्रोफेसर पात्रा आईआईटी खड़गपुर के छात्र भी रह चुके हैं. यहीं से उन्होंने अपनी पूरी पढ़ाई की थी. अब आईआईटी बीएचयू के साथ हो वहां की भी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे.

बता दें कि प्रोफेसर अमित पात्रा IIT खड़गपुर के पूर्व छात्र हैं और संस्थान में उनका लंबा और प्रतिष्ठित करियर रहा है. उन्होंने IIT खड़गपुर में कई महत्वपूर्ण नेतृत्व पदों पर कार्य किया है, जिसमें 2007 से 2013 तक वे Dean (Alumni Affairs and International Relations) रहे और 2021 से 2024 तक वे संस्थान के उपनिदेशक (Deputy Director) के रूप में कार्यरत रहे है.

1987 बैच के हैं छात्र, अब बने निदेशक : प्रोफेसर अमित पात्रा ने अपनी B.Tech. (1984), M.Tech. (1986) और Ph.D. (1990) डिग्रियाँ IIT खड़गपुर से प्राप्त की है. वे 1987 से IIT खड़गपुर के विद्युत अभियंत्रण विभाग में फैकल्टी सदस्य के रूप में कार्यरत हैं और वर्तमान में वे उच्चतम शैक्षिक वेतन श्रेणी में प्रोफेसर हैं. उन्होंने अनुसंधान और शैक्षिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है विशेष रूप से पावर प्रबंधन सर्किट, मिश्रित-संकेत VLSI डिज़ाइन, दोष निदान, भविष्यवाणी और एम्बेडेड नियंत्रण प्रणालियों के क्षेत्र में.

विदेशी संस्थानों का कर चुके हैं दौरा : प्रोफेसर पात्रा ने कई प्रतिष्ठित संस्थानों का दौरा किया है. जिनमें 1992-93 और 2000 में रुहर विश्वविद्यालय, बॉखम, जर्मनी में अलेक्जेंडर वॉन हम्बोल्ट फाउंडेशन के तहत पोस्ट-डॉक्टोरल फेलो के रूप में कार्य किया. इसके अलावा, उन्होंने 2003 में जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, अटलांटा और 2016 में यूनिवर्सिटी ऑफ मेरीलैंड, कॉलेज पार्क का दौरा भी किया. 2004 से 2007 तक वे IIT खड़गपुर में एडवांस्ड VLSI डिज़ाइन लैब के प्रोफेसर इन-चार्ज रहे और 2020-21 में IIT खड़गपुर रिसर्च पार्क की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसके साथ ही 2021 से 2024 तक वे IIT खड़गपुर के उपनिदेशक के पद पर कार्यरत रहे.

यह भी पढ़ें : नए साल पर रेलवे कर रहा बड़ा बदलाव; सैकड़ों ट्रेनों के नंबर और समय सारिणी में परिवर्तन, यहां चेक करें

वाराणसी : यूपी के वाराणसी में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा अब IIT खड़गपुर के भी निदेशक बन चुके हैं. उन्होंने खड़गपुर के अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया है. ख़ास बात यह है कि, प्रोफेसर पात्रा आईआईटी खड़गपुर के छात्र भी रह चुके हैं. यहीं से उन्होंने अपनी पूरी पढ़ाई की थी. अब आईआईटी बीएचयू के साथ हो वहां की भी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे.

बता दें कि प्रोफेसर अमित पात्रा IIT खड़गपुर के पूर्व छात्र हैं और संस्थान में उनका लंबा और प्रतिष्ठित करियर रहा है. उन्होंने IIT खड़गपुर में कई महत्वपूर्ण नेतृत्व पदों पर कार्य किया है, जिसमें 2007 से 2013 तक वे Dean (Alumni Affairs and International Relations) रहे और 2021 से 2024 तक वे संस्थान के उपनिदेशक (Deputy Director) के रूप में कार्यरत रहे है.

1987 बैच के हैं छात्र, अब बने निदेशक : प्रोफेसर अमित पात्रा ने अपनी B.Tech. (1984), M.Tech. (1986) और Ph.D. (1990) डिग्रियाँ IIT खड़गपुर से प्राप्त की है. वे 1987 से IIT खड़गपुर के विद्युत अभियंत्रण विभाग में फैकल्टी सदस्य के रूप में कार्यरत हैं और वर्तमान में वे उच्चतम शैक्षिक वेतन श्रेणी में प्रोफेसर हैं. उन्होंने अनुसंधान और शैक्षिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है विशेष रूप से पावर प्रबंधन सर्किट, मिश्रित-संकेत VLSI डिज़ाइन, दोष निदान, भविष्यवाणी और एम्बेडेड नियंत्रण प्रणालियों के क्षेत्र में.

विदेशी संस्थानों का कर चुके हैं दौरा : प्रोफेसर पात्रा ने कई प्रतिष्ठित संस्थानों का दौरा किया है. जिनमें 1992-93 और 2000 में रुहर विश्वविद्यालय, बॉखम, जर्मनी में अलेक्जेंडर वॉन हम्बोल्ट फाउंडेशन के तहत पोस्ट-डॉक्टोरल फेलो के रूप में कार्य किया. इसके अलावा, उन्होंने 2003 में जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, अटलांटा और 2016 में यूनिवर्सिटी ऑफ मेरीलैंड, कॉलेज पार्क का दौरा भी किया. 2004 से 2007 तक वे IIT खड़गपुर में एडवांस्ड VLSI डिज़ाइन लैब के प्रोफेसर इन-चार्ज रहे और 2020-21 में IIT खड़गपुर रिसर्च पार्क की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसके साथ ही 2021 से 2024 तक वे IIT खड़गपुर के उपनिदेशक के पद पर कार्यरत रहे.

यह भी पढ़ें : नए साल पर रेलवे कर रहा बड़ा बदलाव; सैकड़ों ट्रेनों के नंबर और समय सारिणी में परिवर्तन, यहां चेक करें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.