ETV Bharat / state

नए साल पर ताज देखने उमड़ी पर्यटकों की भीड़, मोहब्बत की निशानी का किया दीदार - AGRA NEWS

देश-विदेश से आए सैलानी ताज की खूबसूरती में खो गए

ताजमहल देखने के लिए उमड़ी भीड़.
ताजमहल देखने के लिए उमड़ी भीड़. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 1, 2025, 2:48 PM IST

आगरा : नए साल 2025 को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है. मंगलवार देर रात 12 बजे के बाद से ही कार्यक्रमों का दौर चल रहा है. लोग अलग-अलग तरीके से नए साल का स्वागत कर रहे हैं. बुधवार सुबह नए साल पर ताज के दीदार करने के लिए पहुंचे.

ताजमहल देखने के लिए उमड़ी भीड़. (Video Credit; ETV Bharat)

देशी और विदेशी पर्यटक ने नए साल की शुरुआत ताज का दीदार कर की. नए साल के पहले दिन को यादगार बनाने के लिए बुधवार सुबह छह बजे से ही देश और विदेश से पर्यटक ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर एंट्री के लिए पहुंच गए. जिससे पूर्वी और पश्चिमी एंट्री गेट पर पर्यटकों की भीड़ लग गई. यहां पर कोई पत्नी के साथ पहुंचा तो कोई परिवार के साथ. शहर में सुबह से ही कोहरा छाया रहा. मगर, ताजमहल में नव वर्ष की खुशनुमा शुरुआत का पर्यटकों में अच्छा उत्साहित दिख रहा है. ताजमहल परिसर में राॅयल गेट, वीडियो प्लेटफार्म, सेंट्रल टैंक आदि जगहों पर लोगों ने खूब फोटो खिंचवाए. नए साल के पहले ताजमहल से अपनी यादें संजोकर ले जाने के अपनों के साथ सेल्फी ले रहे हैं.

बता दें कि नए साल का जश्न शहर में देर रात तक चला. सुबह देशी और विदेशी पर्यटक सुबह साढे पांच बजे से ही ताजमहल के दीदार के लिए पूर्वी और पश्विमी गेट पर एंट्री के लिए पहुंचे. पर्यटकों ने रॉयल गेट से ताजमहल की एक झलकी देखी तो खुशी दोगुना हो गई. उनके मुंह से निकाला, वाह ताज. इसके बाद पर्यटकों ने परिसर में ताजमहल के साथ अपनी अगल-अलग एंगल से फोटो क्लिक की. वीडियोग्राफी भी की. ईटीवी भारत ने बुधवार सुबह ताजमहल परिसर में पर्यटकों से खास बातचीत की. पर्यटकों ने कहा कि ताजमहल देखना काफी खास रहा. हमने ताज को देखकर नए साल की शुरुआत की.

मंगलवार को पहुंचे थे 35 हजार पर्यटक : सर्दी और कोहरे के बावजूद ताजमहल देखने के लिए पर्यटक खूब पहुंच रहे हैं. हर दिन मोहब्बत की निशानी ताजमहल को देखने के लिए देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं. पर्यटकों का कहना है कि भले ही सूरज नहीं निकल रहे हैं. इस मौसम में भी ताजमहल बेहद खूबसूरत और अमेजिंग दिख रहा है. मंगलवार को 35 हजार टूरिस्ट ने ताजमहल का दीदार किया. आगरा किला और फतेहपुर सीकरी में भी हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. इसके लिए एएसआई ने अपने कर्मचारियों की छुटटी की रदद कर दी है. जिससे पर्यटकों को कोई परेशानी ना हो.

पत्नी के साथ देखा ताज : नए साल का आगाज ताजमहल के दीदार के साथ करने के लिए म्यामार से आए ज्यो ने बताया कि पत्नी ल्यूईन के साथ ताजमहल देखने आया हूं. हम दोनों ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन का प्लान भारत आकर ताजमहल देखने का बनाया था. जब 31 दिसंबर 2024 को आगरा आ गए. यहां पर होटल में रुके और सुबह ही ताजमहल देखने आए हैं. मैं और मेरी पत्नी ताजमहल की खूबसूरती में खो गए.

बेहद खूबसरूत है ताज : जर्मनी से आई पयटक मेलिया ने बताया कि पार्टनर के साथ ताजमहल का दीदार करने आईं हूं. हम दो दिन पहले ही श्रीलंका घूमकर भारत आए हैं. दिल्ली से मंगलवार शाम को आगरा आए. यहां पर होटल में रुके. ताज में होटल में न्यू ईयर पार्टी की और अब सुबह ताजमहल का दीदार किया है. ये बेहद खूबसूरत जगह है. आस्ट्रेलिया से अपने दोस्त के साथ आए टॉम ने कहा कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बाद ताजमहल का दीदार करके खूब एंजॉय किया. ये बेहद खूबसूरत है. यूके से आए एडम ने बताया कि परिवार के साथ सुबह साढे छह बजे ताजमहल देखने आए. ये बेहद खूबसूरत हैं. परिवार के साथ ताजमहल देखा और खूब एंजाॅय कर रहे हैं.

रात में होटल में पार्टी, सुबह दोस्तों संग देखा ताज : पर्यटक अक्षय ने बताया कि मैंने दोस्तों के साथ पहले रात में न्यू ईयर पार्टी की. इसके बाद सुबह ताजमहल का दीदार करने आए. सभी स्कूल के दोस्त हैं. यहां पर पुरानी यादें ताजा हो गईं. सभी ने खूब फोटो खींचे और रील्स बनाए हैं. सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं. जिनमें सूरज छिपा हुआ है. मगर, इस मौसम में ताजमहल अमेजिंग लग रहा है.

कड़ाके की ठंड, जोश आसमान पर: भले ही बीते पांच दिन से आगरा में कड़ाके की ठंड है. कोहरा और शीतलहर भी चल रहा है. मगर, ताजमहल का दीदार करने वाले देशी और पर्यटकों का जोश आसमान पर है. सुबह से ही ताजमहल में पर्यटकों की चहल-कदमी शुरू हो जाती है. टूरिस्ट सीजन में आगरा में पर्यटकों की आमद से ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में पुलिस को परेशानी हो रही है.

मंदिरों में भी उमड़ी भीड़: न्यू साल पर ताजमहल के साथ ही आगरा किला और अन्य स्मारकों पर पर्यटक पहुंच रहे हैं. जिसकी वजह से स्मारकों पर भीड है. इसके साथ ही शहर के प्रमुख मंदिरों में भी लोग भगवान के सामने माथा ठेक कर अपनी नए साल की शुरुआत कर रहे हैं. इसके लिए पुलिस और प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है. जिससे लोगों को कोई परेशानी नहीं हो.

लखनऊ में साल के आखिरी मंगलवार मंदिरों में दिखी भीड़: वर्ष 2024 का आखिरी दिन मंगलवार पढ़ने के कारण शहर के मंदिरों में खास भीड़ देखने को मिली. ऐसे में लोगों ने वर्ष 2024 को भगवान का दर्शन कर विदा किया और वर्ष 2025 के लिए मंगल कामनाएं कीं. किसी ने कहा बस ऐसे ही दर्शन करने चले आए तो किसी ने कहा कि वर्ष 2024 का आखिरी मंगलवार इस बार पड़ा है और साल की शुरुआत भी मंगलवार से ही हुई थी, तो यह अपने आप में खास बात है लोगों ने कहा कि हम आज अपने इष्ट देव के दर्शन करने के लिए आए हैं और कल सुबह भी नए साल की शुरुआत ईश्वर के दर्शन के साथ ही करेंगे. ताकि, आगामी वर्ष खुशी खुशी जाएं. पहली जनवरी को पर्यटक स्थलों पर काफी रौनक होगी.
साल के आखिरी दिन राजधानी में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. हजरतगंज से लेकर हनुमान सेतु हनुमान धाम और कैथेड्रल चर्च में जश्न मनाया जा रहा है यहां पर परिजनों के साथ घूमने पहुंचे. हनुमान सेतु मंदिर की सामने गोमती तट किनारे कथकी मेला लगा हुआ है, जो की 25 जनवरी तक चलेगा. 1090 चौराहे पर भी युवा घूमने पहले के लिए पहुंचे. बहुत सारे लोग अपने परिवार के सदस्य के साथ घूमने के लिए गए. साल के आखिरी दिन लोगों ने जमकर जश्न मनाया.

यह भी पढ़ें : नववर्ष 2025 का स्वागत: नए साल के पहले दिन अयोध्या, मथुरा और काशी में उमड़ी भारी भीड़, विंध्यवासिनी के दर्शन को लंबी कतार, कानपुर में भी पूजन-अर्चन शुरू - UP NEWS

आगरा : नए साल 2025 को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है. मंगलवार देर रात 12 बजे के बाद से ही कार्यक्रमों का दौर चल रहा है. लोग अलग-अलग तरीके से नए साल का स्वागत कर रहे हैं. बुधवार सुबह नए साल पर ताज के दीदार करने के लिए पहुंचे.

ताजमहल देखने के लिए उमड़ी भीड़. (Video Credit; ETV Bharat)

देशी और विदेशी पर्यटक ने नए साल की शुरुआत ताज का दीदार कर की. नए साल के पहले दिन को यादगार बनाने के लिए बुधवार सुबह छह बजे से ही देश और विदेश से पर्यटक ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर एंट्री के लिए पहुंच गए. जिससे पूर्वी और पश्चिमी एंट्री गेट पर पर्यटकों की भीड़ लग गई. यहां पर कोई पत्नी के साथ पहुंचा तो कोई परिवार के साथ. शहर में सुबह से ही कोहरा छाया रहा. मगर, ताजमहल में नव वर्ष की खुशनुमा शुरुआत का पर्यटकों में अच्छा उत्साहित दिख रहा है. ताजमहल परिसर में राॅयल गेट, वीडियो प्लेटफार्म, सेंट्रल टैंक आदि जगहों पर लोगों ने खूब फोटो खिंचवाए. नए साल के पहले ताजमहल से अपनी यादें संजोकर ले जाने के अपनों के साथ सेल्फी ले रहे हैं.

बता दें कि नए साल का जश्न शहर में देर रात तक चला. सुबह देशी और विदेशी पर्यटक सुबह साढे पांच बजे से ही ताजमहल के दीदार के लिए पूर्वी और पश्विमी गेट पर एंट्री के लिए पहुंचे. पर्यटकों ने रॉयल गेट से ताजमहल की एक झलकी देखी तो खुशी दोगुना हो गई. उनके मुंह से निकाला, वाह ताज. इसके बाद पर्यटकों ने परिसर में ताजमहल के साथ अपनी अगल-अलग एंगल से फोटो क्लिक की. वीडियोग्राफी भी की. ईटीवी भारत ने बुधवार सुबह ताजमहल परिसर में पर्यटकों से खास बातचीत की. पर्यटकों ने कहा कि ताजमहल देखना काफी खास रहा. हमने ताज को देखकर नए साल की शुरुआत की.

मंगलवार को पहुंचे थे 35 हजार पर्यटक : सर्दी और कोहरे के बावजूद ताजमहल देखने के लिए पर्यटक खूब पहुंच रहे हैं. हर दिन मोहब्बत की निशानी ताजमहल को देखने के लिए देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं. पर्यटकों का कहना है कि भले ही सूरज नहीं निकल रहे हैं. इस मौसम में भी ताजमहल बेहद खूबसूरत और अमेजिंग दिख रहा है. मंगलवार को 35 हजार टूरिस्ट ने ताजमहल का दीदार किया. आगरा किला और फतेहपुर सीकरी में भी हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. इसके लिए एएसआई ने अपने कर्मचारियों की छुटटी की रदद कर दी है. जिससे पर्यटकों को कोई परेशानी ना हो.

पत्नी के साथ देखा ताज : नए साल का आगाज ताजमहल के दीदार के साथ करने के लिए म्यामार से आए ज्यो ने बताया कि पत्नी ल्यूईन के साथ ताजमहल देखने आया हूं. हम दोनों ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन का प्लान भारत आकर ताजमहल देखने का बनाया था. जब 31 दिसंबर 2024 को आगरा आ गए. यहां पर होटल में रुके और सुबह ही ताजमहल देखने आए हैं. मैं और मेरी पत्नी ताजमहल की खूबसूरती में खो गए.

बेहद खूबसरूत है ताज : जर्मनी से आई पयटक मेलिया ने बताया कि पार्टनर के साथ ताजमहल का दीदार करने आईं हूं. हम दो दिन पहले ही श्रीलंका घूमकर भारत आए हैं. दिल्ली से मंगलवार शाम को आगरा आए. यहां पर होटल में रुके. ताज में होटल में न्यू ईयर पार्टी की और अब सुबह ताजमहल का दीदार किया है. ये बेहद खूबसूरत जगह है. आस्ट्रेलिया से अपने दोस्त के साथ आए टॉम ने कहा कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बाद ताजमहल का दीदार करके खूब एंजॉय किया. ये बेहद खूबसूरत है. यूके से आए एडम ने बताया कि परिवार के साथ सुबह साढे छह बजे ताजमहल देखने आए. ये बेहद खूबसूरत हैं. परिवार के साथ ताजमहल देखा और खूब एंजाॅय कर रहे हैं.

रात में होटल में पार्टी, सुबह दोस्तों संग देखा ताज : पर्यटक अक्षय ने बताया कि मैंने दोस्तों के साथ पहले रात में न्यू ईयर पार्टी की. इसके बाद सुबह ताजमहल का दीदार करने आए. सभी स्कूल के दोस्त हैं. यहां पर पुरानी यादें ताजा हो गईं. सभी ने खूब फोटो खींचे और रील्स बनाए हैं. सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं. जिनमें सूरज छिपा हुआ है. मगर, इस मौसम में ताजमहल अमेजिंग लग रहा है.

कड़ाके की ठंड, जोश आसमान पर: भले ही बीते पांच दिन से आगरा में कड़ाके की ठंड है. कोहरा और शीतलहर भी चल रहा है. मगर, ताजमहल का दीदार करने वाले देशी और पर्यटकों का जोश आसमान पर है. सुबह से ही ताजमहल में पर्यटकों की चहल-कदमी शुरू हो जाती है. टूरिस्ट सीजन में आगरा में पर्यटकों की आमद से ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में पुलिस को परेशानी हो रही है.

मंदिरों में भी उमड़ी भीड़: न्यू साल पर ताजमहल के साथ ही आगरा किला और अन्य स्मारकों पर पर्यटक पहुंच रहे हैं. जिसकी वजह से स्मारकों पर भीड है. इसके साथ ही शहर के प्रमुख मंदिरों में भी लोग भगवान के सामने माथा ठेक कर अपनी नए साल की शुरुआत कर रहे हैं. इसके लिए पुलिस और प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है. जिससे लोगों को कोई परेशानी नहीं हो.

लखनऊ में साल के आखिरी मंगलवार मंदिरों में दिखी भीड़: वर्ष 2024 का आखिरी दिन मंगलवार पढ़ने के कारण शहर के मंदिरों में खास भीड़ देखने को मिली. ऐसे में लोगों ने वर्ष 2024 को भगवान का दर्शन कर विदा किया और वर्ष 2025 के लिए मंगल कामनाएं कीं. किसी ने कहा बस ऐसे ही दर्शन करने चले आए तो किसी ने कहा कि वर्ष 2024 का आखिरी मंगलवार इस बार पड़ा है और साल की शुरुआत भी मंगलवार से ही हुई थी, तो यह अपने आप में खास बात है लोगों ने कहा कि हम आज अपने इष्ट देव के दर्शन करने के लिए आए हैं और कल सुबह भी नए साल की शुरुआत ईश्वर के दर्शन के साथ ही करेंगे. ताकि, आगामी वर्ष खुशी खुशी जाएं. पहली जनवरी को पर्यटक स्थलों पर काफी रौनक होगी.
साल के आखिरी दिन राजधानी में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. हजरतगंज से लेकर हनुमान सेतु हनुमान धाम और कैथेड्रल चर्च में जश्न मनाया जा रहा है यहां पर परिजनों के साथ घूमने पहुंचे. हनुमान सेतु मंदिर की सामने गोमती तट किनारे कथकी मेला लगा हुआ है, जो की 25 जनवरी तक चलेगा. 1090 चौराहे पर भी युवा घूमने पहले के लिए पहुंचे. बहुत सारे लोग अपने परिवार के सदस्य के साथ घूमने के लिए गए. साल के आखिरी दिन लोगों ने जमकर जश्न मनाया.

यह भी पढ़ें : नववर्ष 2025 का स्वागत: नए साल के पहले दिन अयोध्या, मथुरा और काशी में उमड़ी भारी भीड़, विंध्यवासिनी के दर्शन को लंबी कतार, कानपुर में भी पूजन-अर्चन शुरू - UP NEWS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.