हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद में महिला ने की जेठ की हत्या, चाकू से किए कई वार, फिर ईंट से सिर पर किया हमला - murder in jind - MURDER IN JIND

Murder in jind: जींद में एक महिला ने अपने जेठ की हत्या कर दी. शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसकी भाभी ने उसके बड़े भाई की हत्या कर दी. पहले आरोपी महिला ने युवक के शरीर पर चाकू से कई वार किए और बाद में सिर पर ईंट से भी हमला किया. जिसके बाद मौके पर ही धर्मवीर की मौत हो गई.

Murder in jind
Murder in jind (ईटीवी भारत जींद)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 30, 2024, 6:39 PM IST

जींद:हरियाणा के जींद में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. खबर है कि उचाना में एक महिला ने अपने जेठ की हत्या कर दी. महिला ने पहले युवक पर चाकू से कई वार किए और बाद में सिर पर ईंट से हमला कर दिया. जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. मामला बुधवार रात का बताया जा रहा है. वारदात की सूचना मिलने के बाद गुरुवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हत्या का कारण दोनों के बीच आपसी विवाद बताया जा रहा है.

पहले चाकू से वार फिर ईंट से हमला: उचाना थाना पुलिस को दी शिकायत में एक महिला ने कहा कि उसकी भाभी ने उसके बड़े भाई धर्मवीर की बुधवार रात को हत्या कर दी. शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि पूरा परिवार रात को अपने घर में सो रहा था. रात को उसे अचानक चीखने की तेज आवाज सुनाई दी. वह ऊपर बने कमरे में सो रही थी. जब वह नीचे आई तो उसने देखा की उसकी भाभी उसके भाई धर्मबीर पर चाकू से वार कर रही थी. धर्मवीर चाकू लगने से नीचे गिर गया. इसके बाद आरोपी महिला ने ईंट से उसके भाई के सिर पर हमला कर दिया. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

जेठ की हत्या कार फरार हुई आरोपी महिला:शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि शव लहुलूहान अवस्था में जमीन पर गिरा था. जिसके बाद आरोपी महिला मौके से फरार हो गई. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका भाई अविवाहित था. वह मजदूरी करता था. उचाना थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपी की तलाश जारी है. पुलिस ने बताया कि मृतक आरोपी महिला का रिश्ते में जेठ लगता था. आरोपी महिला के पास दो बच्चे हैं. आरोपी महिला के पति की मौत पहले ही हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:जींद में ब्लैकमेल करने वाले 3 गिरफ्तार, शराब पिलाकर बनाया अश्लील वीडियो, झूठे रेप केस में फंसाकर लाखों रुपये कि की थी मांग - False Rape Case in Jind

ये भी पढ़ें:जींद में महिला की संदिग्ध हालत में मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का केस दर्ज - woman Suspicious death in Jind

ABOUT THE AUTHOR

...view details