जींद:हरियाणा के जींद में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. खबर है कि उचाना में एक महिला ने अपने जेठ की हत्या कर दी. महिला ने पहले युवक पर चाकू से कई वार किए और बाद में सिर पर ईंट से हमला कर दिया. जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. मामला बुधवार रात का बताया जा रहा है. वारदात की सूचना मिलने के बाद गुरुवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हत्या का कारण दोनों के बीच आपसी विवाद बताया जा रहा है.
पहले चाकू से वार फिर ईंट से हमला: उचाना थाना पुलिस को दी शिकायत में एक महिला ने कहा कि उसकी भाभी ने उसके बड़े भाई धर्मवीर की बुधवार रात को हत्या कर दी. शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि पूरा परिवार रात को अपने घर में सो रहा था. रात को उसे अचानक चीखने की तेज आवाज सुनाई दी. वह ऊपर बने कमरे में सो रही थी. जब वह नीचे आई तो उसने देखा की उसकी भाभी उसके भाई धर्मबीर पर चाकू से वार कर रही थी. धर्मवीर चाकू लगने से नीचे गिर गया. इसके बाद आरोपी महिला ने ईंट से उसके भाई के सिर पर हमला कर दिया. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई.