हजारीबागः रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष मंजीत यादव की मंगलवार की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जानकारी के अनुसार मंजीत यादव को आवाज देकर घर से बुलाया गया और इसके बाद घर के बाहर दो स्कूटी पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी.
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार
गोली मारने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए और मंजीत यादव घर के पास ही जख्मी अवस्था में सड़क पर गिर गए. घटना के बाद परिजनों और आसपास के लोगों ने घायल अवस्था में मंजीत को उठाकर आरोग्य अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया.
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 7:00 के आसपास मंजीत अपने सिरका स्थित घर से नारियल पानी पीने के लिए मार्खम कॉलेज के पास गए थे. उन्होंने एक नारियल पानी वहां पी और कुछ नारियल लेकर अपने घर सिरका पहुंचे.
घर से बाहर बुलाकर मार दी गोली
मंजीत के घर पहुंचने के साथ ही बाहर से कुछ लोगों ने उन्हें आवाज लगाई. इस पर मंजीत यादव ने जवाब दिया कि वे नारियल पानी पी कर आ रहे हैं. इसके बाद जैसे ही मंजीत घर से बाहर निकाले दो स्कूटी में सवार चार अज्ञात अपराधियों ने उनपर अंधाधुंध गोलियां चला दी. जिससे उनकी मौत हो गई. चार गोली उनके पेट लगी और कुछ गोली उनकी छाती में लगी थी.
आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम
इधर, घटना से आक्रोशित परिजनों ने जिला मोड़ को करीब 2 घंटे तक जाम कर दिया. परिजन अविलंब अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. परिजनों का कहना है कि दिनदहाड़े जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है उससे कानून-व्यवस्था का पता चलता है. उन्होंने जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाकर जाम हटवाया.
जांच में जुटी पुलिस