उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में शिक्षामित्र के पति की हत्या, विद्यालय परिसर में शराब पार्टी के दौरान हुई घटना - Murder in HAMIRPUR - MURDER IN HAMIRPUR

हमीरपुर के बिवांर थाना क्षेत्र के अतरार गांव के विद्यालय परिसर में मंगलवार रात शिक्षामित्र के पति की हत्या (Murder in Hamirpur) कर दी गई. मामले में पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिले हैं. हालांकि पुलिस विद्यालय परिसर में हुई शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद में हत्या की बात कह रही है.

शिक्षामित्र पति संदीप सिंह.
शिक्षामित्र पति संदीप सिंह. (Photo Credit-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 10, 2024, 2:01 PM IST

हमीरपुर में शिक्षामित्र के पति की हत्या की जानकारी देतीं पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा . (Photo Credit-Etv Bharat)

हमीरपुर :थाना बिवांर के अतरार गांव में मंगलवार रात शराब पार्टी के बाद गांव के प्राथमिक विद्यालय की शिक्षामित्र के पति की हत्या कर दी गई. शिक्षा मित्र पति का शव बुधवार सुबह विद्यालय परिसर में मिला तो हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल को खंगालना शुरू कर दिया है. हत्या के बाबत गांव में कई तरह की चर्चा है. पुलिस प्रथमदृष्ट्या पार्टी के दौरान विवाद के बाद हत्या की वजह मान रही है.



पुलिस के अनुसार अतरार गांव निवासी संदीप सिंह (40) पुत्र अर्जुन सिंह की पत्नी अर्चना सिंह गांव के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत है. इस गांव के एक ही परिसर में उच्च प्राथमिक विद्यालय (कंपोजिट), प्राथमिक विद्यालय और पंचायत भवन संचालित हैं. बताया गया कि बीती रात संदीप सिंह को गांव के ही कुछ लोगों के साथ यहीं देखा गया था. कुछ ग्रामीणों का कहना है कि संदीप और उसके कुछ साथी इसी परिसर में पार्टी कर रहे थे. इसी दौरान विवाद के बाद धारदार हथियार से हत्या कर दी गई.

पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा के अनुसार बुधवार सुबह संदीप का शव गांव के विद्यालय परिसर में मिलने की सूचना मिली थी. मौके पर पुलिस फोर्स पहुंची तो जांच में धारदार हथियार से हत्या की बात सामने आई है. सिर में धारदार हथियार के वार का जाहिरा निशान है. फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं. थानाध्यक्ष के मुताबिक मंगलवार रात में विद्यालय परिसर में संदीप सिंह और उसके साथियों ने शराब पार्टी की थी. इसी दौरान कहासुनी के बाद हत्या की वारदात हुई है. फिलहाल मामले में कोई कोई तहरीर नहीं मिली है. परिजनों से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

यह भी पढ़ें : रेलवे के सामान की रखवाली कर रहे चौकीदार पर धारदार हथियार से हमला, तड़प-तड़प कर हुई मौत

यह भी पढ़ें : हिस्ट्रीशीटर से विवाद के एक दिन बाद हाईवे किनारे मिला युवक का शव, हत्या और हादसा में गुत्थी उल्झी

ABOUT THE AUTHOR

...view details