गोपालगंजःबिहार के गोपालगंज में हत्या से सनसनी फैल गयी. बदमाशों ने ठिकेदार को घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी. घटना जिले के थावे थाना क्षेत्र के जगमालवा गांव के पास की है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान थावे थाना क्षेत्र के पैठान पट्टी पश्चिम टोला गांव निवासी स्वर्गीय अंशुल मियां के 22 वर्षीय बेटा छोटे आलम के रूप में की गई.
आरोपी ने फोन कर बुलायाः घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक शनिवार की रात खाना खाकर सोने जा रहा था तभी उसके मोबाइल पर फोन की घंटी बजी. जिसके बाद उसे किसी ने थावे थाना क्षेत्र के जगमलवा गांव स्थित टावर के पास बुलाया. जब वह मौके पर पहुंचा तभी उसे गोली मार दी गई. इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया जबकि छोटे आलम की मौके पर ही मौत हो गई.
मृत अवस्था में पड़ा थाः घटना के काफी देर बाद लोगों ने उसे मृत अवस्था में देखा तो शोर मचाई. आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आस पास के लोगों से शिनाख्त कराई छानबीन में जुट गयी. मृतक के भाई के दोस्त ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोगों में चीख पुकार मच गयी.