उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा में मां ने 8 महीने की मासूम को सेफ्टी टैंक में डुबोकर मार डाला, पति के तानों से थी परेशान - Daughter murdered in Gonda - DAUGHTER MURDERED IN GONDA

गोंडा के परसपुर थाना क्षेत्र में मां (Daughter Murdered in Gonda) ने अपनी दुधमुंही बेटी को सेफ्टी टैंक में डुबोकर मार डाला. घटना के पीछे पति के तानों से आजिज होकर ऐसा कदम उठाने की बात सामने आई है. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

Murder of Daughter in Gonda.
Murder of Daughter in Gonda. (म)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 3, 2024, 3:47 PM IST

गोंडा: परसपुर थाना क्षेत्र के अभईपुर गांव में एक महिला ने अपनी आठ महीने की मासूम दुधमुंही बेटी को सेफ्टी टैंक में डुबोकर मार दिया. घटना के पीछे बेटी पैदा होने से पति की क्रूरता सामने आई है. घटना उजागर होने के बाद पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है.


बता दें, परसपुर थाना क्षेत्र के अभईपुर ग्राम पंचायत के मेहरबान में माताफेर का परिवार रहता है. परिवार में पत्नी जगमती, 8 महीने की बेटी शगुन और पिता सीताराम गौतम और मां रहती है. माताफेर मुंबई में काम करता है. छह महीने पहले वह घर आया था. इसके बाद फिर मुंबई चला गया. आरोपी पत्नी जगमती ने बताया कि माताफेर मुंबई से लगातार फोन कर बेटी पैदा होने पर झगड़ा करता था. ताना मारने के दौरान कई बार लड़ाई के बाद हफ्तों तक बात नहीं होती थी. इसी से गुस्से में आकर उसने अपनी मासूम बेटी को बीते शनिवार को सेफ्टी टैंक में फेंक दिया और परिजनों को बच्ची को जंगली जानवर द्वारा उठा ले जाने की झूठी कहानी बता दी.

इधर, बच्ची को जंगली जानवर द्वारा उठा ले जाने की सूचना पर पुलिस और वन अधिकारियों ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. इसी बीचे घर के पीछे स्थित सेफ्टी टैंक से मासूम का शव बरामद हुआ. शव मिलने के बाद पुलिस ने शक के आधार पर जगमती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. इसके बाद सीताराम गौतम की तहरीर के आधार पर पुलिस ने जगमती के गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि परसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में बच्ची के गायब होने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद वन विभाग व पुलिस की टीमों ने जांच की. जांच के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. बच्ची को मां ने ही सेफ्टी टैंक में डुबोकर मारा है. आरोपी मां को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : पत्नी से झगड़े के बाद गुस्साए पति ने 3 साल की बेटी को पटक-पटकर मार डाला


यह भी पढ़ें : Vaishali Crime News: बेटा नहीं होने पर पिता ने दुधमुंहे बेटी की गला दबाकर की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details