फतेहपुर:उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर स्थित बकेवर थाना क्षेत्र के रूसी गांव में शनिवार को मां-बेटे की हत्या से हड़कंप मच गया. वारदात की जानकारी परिजनों और पड़ोसियों से मिलने के बाद पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए. हालांकि हत्यारों के बारे में कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. एसपी फतेहपुर का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
बकेवर थाना क्षेत्र के रूसी गांव में मां-बेटे माया देवी (50) और बेटे सत्यम अवस्थी (24) की हत्या शनिवार दोपहर कर दी गई. घर के भीतर हत्या के बाद गांव में हड़कंप मच गया. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस और एसपी उदय शंकर सिंह ने मौका-ए-वारदात की जांच पड़ताल की. फिर फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्र कराए. पुलिस अधीक्षक ने मामले के जल्द खुलासे के लिए चार टीमें गठित करने की बात कही है.
पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर थाना बकेवर के रूसी गांव में मां-बेटे की हत्यी की सूचना मिली थी. प्राथमिक जांच पड़ताल की गई है. प्रथमदृष्टया हत्या से पहले मारपीट और संघर्ष की बात सामने आई है. इसके अलावा मां-बेटे के शवों पर चोट के कई निशान हैं. घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ है. ऐसे में हत्यारों ने हत्या से पहले काफी उत्पात मचाया होगा. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना के अनावरण के लिए चार टीमें गठित की गई हैं. जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा.