झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शराबी पिता ने ली पांच साल की बेटी की जान, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Murder in Dumka - MURDER IN DUMKA

Father killed daughter. दुमका में हत्या हुई है. गोपीकांदर थाना क्षेत्र में एक शराबी पिता ने अपनी पांच साल की बेटी की हत्या कर दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Murder in Dumka father killed his five year old daughter
गोपीकांदर थाना (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 11, 2024, 10:57 PM IST

दुमकाः जिला में गोपीकांदर थाना क्षेत्र के कारूडीह गांव में मंगलवार देर शाम एक कलयुगी शराबी पिता ने अपनी पांच वर्ष की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी है. इस घटना की जानकारी मिलते ही गोपीकांदर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी पिता राजेश केवट को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के सामने हत्यारोपी पिता राजेश केवट ने अपना गुनाह कबूल किया है.

दो माह से मायके में थी पत्नी, पति ने कबूला गुनाह

आरोपी राजेश केवट ने बताया कि उनकी पत्नी दो महीने से अपने मायके में रह रही है, वह अपने ससुराल नहीं आ रही है. घटना के बारे में गांव के लोगों ने बताया कि राजेश केवट उर्फ फूगलू को शराब पीने का लत है. वह घर में प्रतिदिन शराब का सेवन कर घर में पत्नी के साथ लड़ाई करता था. दो महीने पूर्व में भी शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट किया था, जिस कारण पत्नी अपने साथ दो साल के बेटे को लेकर अपने मायके साहिबगंज जिला के सिमोलढाब गांव चली गई और बड़ी बेटी नंदनी कुमारी 05 वर्ष को पति के घर में ही छोड़ दी थी. आज भी राजेश ने शराब पीकर आक्रोश में आकर गला घोंटकर घटना को अंजाम दिया. राजेश के साथ पुलिस ने उसके बड़े भाई आमिनदो केवट और उनके गांव के एक साथी से पूछताछ कर रही थी.

क्या कहती है पुलिस

इस पूरे घटना का संबंध गोपीकांदर थाना प्रभारी रंजीत मंडल का कहना है कि राजेश केवट की शराब की लत से पत्नी परेशान थी और दोनों के बीच संबंध काफी खराब हो गए थे. इसी क्रम में दोनों में एक बार काफी विवाद हुआ था. जिस वजह से पिछले दो माह से पत्नी मायके में रहती थी. उन्होंने कहा कि घटना के बाद पुलिस राजेश से थाना में पूछताछ कर रही है, रात होने की वजह से बच्ची के शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम नहीं हो सका, मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद हत्या के कारणों का भी पता चलेगा.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में शख्स की कुल्हाड़ी से मार कर हत्या, सरकारी पानी के कनेक्शन को लेकर हुआ था विवाद - Murder In Dhanbad

इसे भी पढ़ें- जामताड़ा में युवक की गोली मारकर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस - Youth Shot Dead In Jamtara

इसे भी पढ़े- पलामू में दो युवकों का शव बरामद, एक की हत्या दूसरे के गले में गंभीर जख्म के निशान - Murder in Palamu

ABOUT THE AUTHOR

...view details