उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर में मर्डर: जमीन के विवाद को लेकर छोटे भाई को गला काटकर मार डाला, पुलिस को किया गुमराह - Murder in Bijnor - MURDER IN BIJNOR

बिजनौर में रविवार को हत्या का मामला सामने आया. यहां बड़े भाई ने जमीन को लेकर चल रहे विवाद के कारण छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद पुलिस की आखों में धूल झोंकने के लिए फर्जी कहानी गढ़ी.

Etv Bharat
भाई की हत्या के बाद पुलिस की आंखों में झोंकी धूल (फोटो क्रेडिट: यूपी पुलिस)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 2, 2024, 5:05 PM IST

बिजनौर:यूपी के बिजनौर जिले में जमीनी विवाद को लेकर एक बड़े भाई ने अपने सगे छोटे भाई की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी. हत्या को छिपाने के लिये भाई ने परिजनों के साथ मिलकर अपने भाई का दाह संस्कार भी कर दिया था. किसी अज्ञात व्यक्ति ने बिजनौर पुलिस को हत्या के मामले की सूचना दी. पुलिस ने मामले की जांच की तो हत्या की मिस्ट्री पर्त दर पर्त खुलती चली गयी.

बिजनौर में बड़े भाई ने अपने सगे भाई की जमीनी विवाद को लेकर गला रेत कर हत्या कर दी. हत्या को छिपाने के लिये भाई का अंतिम संस्कार तक डाला. 1 जून 2024 को सुबह में शिवालाकलां थानाक्षेत्र के गांव मुराहट में हत्या के मामले की सूचना एक अनजान व्यक्ति पुलिस को दी. साथ ही बताया कि हत्या के बाद अंतिम संस्कार भी किया जा चुका है.

सूचना मिलने पर पुलिस मुराहट गांव पहुंची. गांव वालों से पूछताछ की. पूछताछ में गांव वालों ने बताया कि नरेश काफी दिनों से बीमार था और शराब का आदी था. बीमारी के कारण मौत होने के बाद परिवार वालों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया था. पुलिस ने गहनता से जांच की. पूछताछ के बाद पता चला की दोनों भाइयों के बीच जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था.

इसके चलते सुरेश ने अपने छोटे भाई नरेश की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी. पुलिस से बचने के लिए छोटे भाई का आनन फानन अंतिम संस्कार भी कर दिया. नरेश की बहन ने पुलिस को हत्या के मामले की तहरीर दी . पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें-रामलला के दर्शन कराने में फर्जीवाड़ा, नकली पास बनाकर श्रद्धालुओं से वसूल रहे थे 1500 रुपये, दो गिरफ्तार, बाकी की तलाश - Fake pass in Ram temple

ABOUT THE AUTHOR

...view details