भिवानी:हरियाणा में नशा और क्राइम के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. आए दिन नशेड़ियों और बदमाशों की गुंडागर्दी की खबरें सामने आ रही हैं. ताजा मामला भिवानी के मनान पाना से सामने आया है. जहां 23 साल के युवक ने नशे की हालत में अपनी मां को ही मौत के घाट उतार दिया. खबर है कि आरोपी बेटे ने ईंट से अपनी बुजुर्ग मां का सिर फोड़कर उसकी हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. मृत महिला के तीन बेटे हैं, जिनमें से दो विवाहित और एक अविवाहित था. अविवाहित लड़का नशे का आदि है. बड़े बेटे ने पुलिस को मामले की शिकायत दी. जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
'महिला के सिर पर किया हमला': जांच अधिकारी एएसआई मनीष ने बताया कि मृत महिला जीवनी देवी (55) अपने तीन बेटों के साथ एक मकान में रहती थी. सबसे छोटे बेटे ने जीवनी देवी के सिर पर ईंट से हमला कर उसकी हत्या कर दी. आरोपी मौके से फरार हो गया. बड़े बेटे सज्जन कुमार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. वहीं, आरोपी की तलाश की जा रही है.