छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई में युवक की हत्या, रातभर कमरे में दोस्त था साथ, सुबह जमीन पर पड़ी मिली लाश - Murder In Bhilai - MURDER IN BHILAI

Bhilai Murder, Bhilai Crime News, Bhilai Man Murder भिलाई के वैशाली नगर में एक युवक की हत्या हो गई है. युवक के साथ उसके घर में रातभर उसका दोस्त साथ था जो सुबह घर से गायब मिला. शॉर्ट पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर युवक की हत्या करने की पुष्टि हुई है. पुलिस आरोपी दोस्त का पता लगा रही है.

Bhilai Murder
भिलाई में युवक की हत्या (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 19, 2024, 9:07 AM IST

भिलाई: वैशाली नगर में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या कही और नहीं बल्कि उसके घर में हुई है. आशंका है कि मृत युवक के दोस्त ने हत्या की. शॉर्ट पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में युवक की गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई है. इस आधार पर पुलिस युवक के दोस्त की तलाश कर रही है.

मृतक के घर में रातभर रुका था दोस्त:मृत युवक का नाम वेदांत शर्मा है. 24 साल का युवक भिलाई में अपनी दादी के साथ रहता था. पिता की पहले मौत हो चुकी है. मां जगदलपुर के डीएवी स्कूल में टीचर है. सोमवार रात वेदांत का एक दोस्त उसके घर पर आया. रातभर वह उसके साथ घर में रुका. दोनों एक ही कमरे में थे. दूसरे दिन सुबह मंगलवार को घर की कामवाली रोज की तरह सफाई करने कमरे में पहुंची तो देखा वेदांत जमीन पर पड़ा हुआ था, उसके मुंह से खून निकल रहा था. कामवाली ने तुरंत वेदांत की दादी को इस बारे में बताया. उसे हिलाया ढुलाया गया लेकिन शरीर में कोई मूवमेंट नहीं होने के बाद पुलिस को फोन किया गया. इस दौरान में रात को घर में रुका वेदांत का दोस्त घर से गायब मिला.

गला घोंटकर हत्या की पुष्टि:वैशाली नगर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पंचनामा और पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया. पोस्टमॉर्टम की शार्ट रिपोर्ट में पता चला है कि वेदांत की गला घोंटकर हत्या की गई है. जिसके बाद शक की सुई उसके घर में रुके दोस्त पर जा रही है.

शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या करने की पुष्टि हुई है. जिसके आधार पर मृतक के दोस्त की तलाश शुरू कर दी गई है. मृतक के मोबाइल से उसकी जानकारी निकालने की कोशिश की जा रही है. सीसीटीवी कैमरों से भी उसका सुराग तलाशा जा रहा है. - सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर )

अनजान दोस्त का पता लगाने में जुटी पुलिस:जांच में पता चला है कि वेदांत पहले एमआर का काम करता था लेकिन फिलहाल अभी वह कोई काम नहीं कर रहा था. मृतक की दादी भी पोते के अनजान दोस्त के बारे में कुछ नहीं जानती है. पुलिस मोबाइल डीटेल से आरोपी दोस्त का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

गरीब आदिवासियों पर आफत बनकर टूटे नक्सली, खुद को गरीबों का मसीहा बताने वालों की खुली पोल - Naxalites chased away villagers
महासमुंद में रेलवे ट्रैक पर मिला दो भाइयों का शव, आत्महत्या है या हत्या, सस्पेंस बरकरार - Mahasamund Crime News
पति ने पहले पत्नी की हत्या की फिर खुद भी लगाई फांसी - Bhilai Crime News



ABOUT THE AUTHOR

...view details