छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई में डबल मर्डर, पोती और दादी की निर्मम हत्या, खून से लथपथ मिली लाश - भिलाई में डबल मर्डर

Murder In Bhilai भिलाई में दादी और पोती की खून से सनी लाश मिली तो हड़कंप मच गया. पोती के पैर बंधे हुए हैं. दोनों की लाश घर में अलग अलग कमरे में मिली.

murder in Bhilai
भिलाई में डबल मर्डर

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 7, 2024, 10:55 AM IST

Updated : Mar 8, 2024, 9:16 AM IST

भिलाई में डबल मर्डर

भिलाई\दुर्ग:पुलगांव थाना क्षेत्र के गनियारी गांव में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. घर में दादी और पोती की निर्मम हत्या हो गई. दोनों का खून से लथपथ शव घर के अंदर कमरे में पड़ा मिला. इस घटना से पूरे गांव में दहशत फैल गई है.

दादी और पोती की हत्या:घटना बुधवार देर रात की है. आशंका जताई जा रही है कि जिस समय ये घटना हुई उस समय घर के बाकी लोग सो रहे होंगे. मृतक दादी का नाम राजबती साहू है जिसकी उम्र 62 साल है. पोती का नाम सविता साहू है जिसकी उम्र 19 साल है.

घर के अलग अलग कमरों में मिली दो लाश: हत्या का खुलासा सुबह हुआ जब घर के बाकी लोग सोकर उठे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. घर की बुजुर्ग और बच्ची की लाश घर के अंदर पड़ी हुई थी. दोनों की लाश अलग अलग कमरे में पड़ी मिली. पोती के दोनों पैर बंधे हुए थे. घर में दो लाशों को देखकर परिवार के लोगों के होश उड़ गए. घर वालों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.

हत्या धारदार हथियार से की गई है. पहले दादी की हत्या हुई उसके बाद पोती की हत्या की गई है. एफएसएल की टीम मौजूद है. कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द हत्यारे को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. कोई जानपहचान वाले के ही हत्या करने की आशंका है.-जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग

फॉरेंसिक की टीम कर रही जांच: हत्या की सूचना पर पुलगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची. डॉग स्कॉवायड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची हुई है. पुलगांव और फॉरेंसिक टीम पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है.

बीजापुर में नक्सलियों ने की बीजेपी नेता कैलाश नाग की हत्या, किडनैपिंग के बाद मारी गोली
रायपुर में पुलिसकर्मी की वाइफ का मर्डर, सुकमा में पति की ड्यूटी, घर में लगा था ताला अंदर मिली लाश
राजनांदगांव में कचरा बीनने के विवाद में मर्डर, दो आरोपी गिरफ्तार
Last Updated : Mar 8, 2024, 9:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details