बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अगर पुलिस पहले कार्रवाई करती तो नहीं जाती जान, परिजन बोले-'एक साल से मिल रही थी धमकी' - BETTIAH MURDER

बेतिया में बिजली विभाग के अधिकारी की हत्या से सियासत गर्मा गई है. हत्या के बेतिया पुलिस एक्शन में हैं. पढ़ें पूरी खबर

बेतिया में घटना की जानकारी लेते एसपी
बेतिया में घटना की जानकारी लेते एसपी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 17, 2025, 7:48 PM IST

बेतिया:बिहार के बेतिया में बेखौफ अपराधियों ने बिजली विभाग के कर्मीसंजीव कुमार की हत्या कर दी. परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. परिजन अजय कुमार ने बताया कि संजीव कुमार पर एक साल पहले भी जानलेवा हमला हुआ था. जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे. इसके बाद से लगातार उन्हें धमकियां मिल रही थीं. पुलिस से इसकी शिकायत भी की गई थी, लेकिन प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया.

विधायक का नीतीश सरकार पर हमला: वहीं दूसरी ओर हत्या को लेकर सियासत गरमा गई है. भाकपा माले के विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था फेल हो गई. चंपारण में लगातार हत्या हो रही है. यहां भूमाफिया, कहीं शिक्षा माफिया, कहीं नौकरी माफियाओं का राज चल रहा है. चम्पारण में अपराधियों का तांडव चल रहा है.

बेतिया में बिजली कर्मी की हत्या (ETV Bharat)

20 लाख मुआवजे की मांग: विधायक ने मांग किया है कार्यपालक सहायक संजीव कुमार के परिजनों को सरकार 20 लाख मुआवजा दे और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें. पीड़ित परिजनों ने बताया कि एक साल पहले से लगातार उन्हें धमकियां मिल रही थीं. पुलिस में इसकी शिकायत भी की गई थी, लेकिन प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया. पुलिस के उदासीनता की वजह से यह घटना हुई है.

एफएसएल कर रही जांच:नरकटियागंज में कार्यपालक सहायक संजीव कुमार के हत्या के बाद पुलिस एक्शन में है. बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन घटनास्थल पर पहुंचे हैं. एफएसएल की टीम पहुंची है. डॉग डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है, लेकिन अभी तक अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.

घटनास्थल से पुलिस ने बरामद किया खोखा (ETV Bharat)

"बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. पत्नी के द्वारा बताया गया है कि पूर्व में उनका जमीन विवाद चल रहा था. पुलिस उन तमाम बिंदुओं की भी जांच कर रही है. बहुत जल्द हत्या का खुलासा किया जाएगा."-डॉ. शौर्य सुमन, एसपी, बेतिया

बिजली विभाग के अधिकारी की हत्या: बता दें कि सोमवार की सुबह नरकटियागंज में अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले बिजली विभाग के कार्यपालक सहायक संजीव कुमार की हत्या कर दी. पहले चाकूओं से गोदा फिर गोली सीने में उतार दी. यह पूरी वारदात अपराधियों ने पत्नी के सामने अंजाम दिया है. पत्नी अपराधियों से अपनी पति की जिंदगी की भीख मांग रही थी लेकिन अपराधियों को रहम तक नहीं आई और उन्होंने पत्नी के सामने ही पति की हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें

बक्सर के शख्स को बेतिया में पैसा मांगना पड़ा भारी, अपराधियों ने मारी गोली, छह पर FIR दर्ज

बक्सर के शख्स को बेतिया में पैसा मांगना पड़ा भारी, अपराधियों ने मारी गोली, छह पर FIR दर्ज

बिहार में बच्चों के बीच गैंगवार! दनादन फायरिंग से थर्राया इलाका

ABOUT THE AUTHOR

...view details