बेतिया:बिहार के बेतिया में बेखौफ अपराधियों ने बिजली विभाग के कर्मीसंजीव कुमार की हत्या कर दी. परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. परिजन अजय कुमार ने बताया कि संजीव कुमार पर एक साल पहले भी जानलेवा हमला हुआ था. जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे. इसके बाद से लगातार उन्हें धमकियां मिल रही थीं. पुलिस से इसकी शिकायत भी की गई थी, लेकिन प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया.
विधायक का नीतीश सरकार पर हमला: वहीं दूसरी ओर हत्या को लेकर सियासत गरमा गई है. भाकपा माले के विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था फेल हो गई. चंपारण में लगातार हत्या हो रही है. यहां भूमाफिया, कहीं शिक्षा माफिया, कहीं नौकरी माफियाओं का राज चल रहा है. चम्पारण में अपराधियों का तांडव चल रहा है.
20 लाख मुआवजे की मांग: विधायक ने मांग किया है कार्यपालक सहायक संजीव कुमार के परिजनों को सरकार 20 लाख मुआवजा दे और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें. पीड़ित परिजनों ने बताया कि एक साल पहले से लगातार उन्हें धमकियां मिल रही थीं. पुलिस में इसकी शिकायत भी की गई थी, लेकिन प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया. पुलिस के उदासीनता की वजह से यह घटना हुई है.
एफएसएल कर रही जांच:नरकटियागंज में कार्यपालक सहायक संजीव कुमार के हत्या के बाद पुलिस एक्शन में है. बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन घटनास्थल पर पहुंचे हैं. एफएसएल की टीम पहुंची है. डॉग डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है, लेकिन अभी तक अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.
"बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. पत्नी के द्वारा बताया गया है कि पूर्व में उनका जमीन विवाद चल रहा था. पुलिस उन तमाम बिंदुओं की भी जांच कर रही है. बहुत जल्द हत्या का खुलासा किया जाएगा."-डॉ. शौर्य सुमन, एसपी, बेतिया