बस्ती : मामूली विवाद में इंसान इंसान का दुश्मन बन रहा है. आक्रोश इस कदर भर गया है कि लोग अपने सगे संबंधियों की ही जान ले रहे हैं. बस्ती से ऐसा ही मामला सामने आया है. जमीन के विवाद में एक भाई ने अपने भाई के परिवार पर हमला कर दिया और जिसमें दूसरे भाई की मौके पर ही मौत हो गई. इस खूनी संघर्ष में पांच लोग घायल भी हुए हैं. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं मृतक के परिवार में पांच दिन बाद शादी समारोह होना था, मगर गुस्से और बदले की भावना के खूनी संघर्ष से पूरे परिवार की खुशियों की जगह मातम है.
बस्ती के लालगंज थाना अंतर्गत चिलवनिया ग्राम में निजी रास्ते पर मिट्टी डालने के विवाद में दो परिवारों में विवाद हो गया था. इसके बाद हुई मारपीट में एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार चिलवनिया ग्राम निवासी रामप्रवेश सिंह (70) पुत्र जंग बहादुर सिंह बुधवार सुबह करीब सात बजे अपने सगे भाई राजमणि सिंह के मकान एवं अपने मकान के बीच रास्ते में मिट्टी डलवा रहे थे. इसी मामले को लेकर दोनों भाइयों के परिवारों में कहासुनी हो गई. बात बढ़ने पर दोनों परिवारों के बीच मारपीट होने लगी. मारपीट में कुदाल तथा लाठी डंडे चलने लगे. जिसमें रामप्रवेश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा राम प्रवेश सिंह को बचाने के चक्कर में उनके परिवार के सात लोग घायल हो गए. इसके बाद आनन-फानन ग्रामीणों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद से हमलावर पक्ष के सभी लोग फरार हो गए. बहरहाल सूचना मिलने के बाद गांव में क्षेत्राधिकारी रुधौली सत्येंद्र बी. त्रिपाठी, थानाध्यक्ष लालगंज एवं मुंडेरवा की फोर्स पहुंच गई.