उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

16 साल के किशोर की गला घोंटकर हत्या, गन्ने के खेत में मिली लाश - गला घोंटकर हत्या

बरेली में पुरानी रंजिश के चलते एक 16 वर्षीय किशोर की गला घोंटकर (murder by strangulation) हत्या कर दी गई. किशोर का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला. पुलिस ने परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 6, 2024, 7:47 PM IST

किशोर के परिजन और सीओ गौरव कुमार ने दी जानकारी

बरेली: जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र में एक किशोर की गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी गई. किशोर सोमवार से लापता था. आज उसका शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, परिजनों ने गांव के रहने वाले पिता-पुत्र के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है.

फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव पदारथपुर का रहने वाला है. 16 वर्षीय आजाद को सोमवार को घर से गांव के रहने वाले कल्लू खान और हीरे खान अपने घर ले गए थे. लेकिन, शाम होने पर जब आजाद घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने कल्लू खान को फोन किया. उसने आजाद के उसके घर पर न होने की बात कही. इसके बाद परिजनों ने आजाद की तलाश शुरू की.

मंगलवार को परिजनों को सूचना मिली कि गांव से कुछ दूरी पर एक गन्ने के खेत में आजाद की लाश पड़ी है. जहां उसकी गला घोंट कर हत्या को अंजाम दिया गया था. इतना ही नहीं, उसके चेहरे पर चोट के निशान भी थे. खेत में लाश देखकर आजाद के घर में कोहराम मच गया.

इसे भी पढ़े-कानपुर में दोस्तों ने साथी की मारपीट कर ले ली जान, कारण जानकर पुलिस भी हैरान

परिजनों का आरोप है कि गांव के ही रहने वाले कल्लू और उसके पिता ने मिलकर आजाद की हत्या कर दी है. परिजनों ने बताया कि गांव की रहने वाली एक लड़की कुछ महीने पहले मृतक आजाद के दोस्त के साथ फरार हो गई थी और उसके साथ प्रेम विवाह कर लिया था. लड़की के घर वालों को शक था कि उनकी लड़की को अपने दोस्त के साथ भगाने के लिए मदद आज़ाद ने की थी. इस कारण लड़की के घर वालों की आजाद से रंजिश थी. उसी रंजिश में उनके बेटे की हत्या कर दी गई है.

इस घटना की जानकारी मिलते ही फरीदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. फरीदपुर सीओ गौरव ने बताया कि मंगलवार को करमुल्ला खान ने बताया कि उनके बेटे को गांव के ही रहने वाले कल्लू खान और हीरे खान बुला कर ले गए थे. आज आजाद का शव गांव के पास गन्ने के खेत में पड़ा मिला. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही परिजनों की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़े-युवक ने गर्लफ्रेंड को गोली मारने के बाद खुद भी किया सुसाइड, दूसरी जगह शादी होने से था नाराज

ABOUT THE AUTHOR

...view details