अमरोहा : उत्तर प्रदेश अमरोहा के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव घंसूरपुर के रहने वाले सत्य प्रकाश पुत्र हैदल की बुधवार रात गोली मार कर हत्या कर दी. सत्य प्रकाश अपनी पशुशाला में सो रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने गोली मार दी. सत्य प्रकाश हसनपुर विधानसभा से भाजपा विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी के मामा थे. विधायक के रिश्तेदार की हत्या की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने फाॅरेंसिक टीम के माध्यम से साक्ष्य जुटाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
बताया गया कि हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव घंसूरपुर के रहने वाले सत्य प्रकाश पुत्र हैदल की बीती रात पशुशाला में चारपाई पर सो रहे थे. इसी दौरान किसी ने उन्हें गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. सत्य प्रकाश हसनपुर विधानसभा से भाजपा विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी के मामा थे. यह जानकारी होते ही पुलिस के हाथपंव फूल गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने आननफानन सत्यप्रकाश को नगर के समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टर ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. हालांकि सत्य प्रकाश ने रास्ते में दम तोड़ दिया.