रामपुर: शिमला जिले के उपमंडल रामपुर के जड़ाशी के पास जंगल में 24 अप्रैल को एक महिला का नग्न हालत में शव मिला था. संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव मिलने के बाद अब पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, मृतका के पति मनोज की शिकायत पर रामपुर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
मृतका के पति को हत्या का शक
मृतका के पति ने आशंका जाहिर की है कि उसकी पत्नी रीता देवी की हत्या करने के बाद हत्यारों ने उसके शव को जंगल में फेंक दिया था. मनोज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 19 साल पहले उसकी रीता देवी के साथ शादी हुई थी. बीते 19 अप्रैल को रीता एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए सुबह लगभग 11 बजे घर से डाली गांव के लिए निकली थी.
शादी के बाद रीता का फोन बंद
मृतका के पति ने बताया कि 20 अप्रैल को रीता देवी का फोन बंद आ रहा था. जिस पर उसने अपने रिश्तेदारों को फोन किया. उन लोगों ने बताया कि रीता देवी तो पिछली शाम को ही शादी के बाद कहीं चली गई थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी पत्नी रीता देवी अपने गांव की महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष थी. शादी में जाने से पहले रीता ने उससे कहा था कि ब्लॉक स्तर पर स्वयं सहायता समूह को लेकर बैठक है और वो शादी के बाद वहां पर जाएगी. इसलिए मनोज को लगा कि मीटिंग के कारण रीता का फोन बंद आ रहा है.