मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन में बीजेपी नेता व पत्नी की हत्या का पर्दाफाश, जानिए- वारदात की पूरी कहानी बदमाशों की जुबानी - ujjain police

Ujjain murder bjp leader and wife : उज्जैन जिले में बीजेपी नेता व उनकी पत्नी की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. वारदात के 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपियों से लूट का सामान भी जब्त किया गया है.

murder and robbery of bjp leader and wife
उज्जैन में बीजेपी नेता व पत्नी की हत्या व लूट का पर्दाफाश

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 1, 2024, 4:23 PM IST

उज्जैन में बीजेपी नेता व पत्नी की हत्या व लूट का पर्दाफाश

उज्जैन।जिला मुख्यालय के पास बीते 27 जनवरी को ग्राम पिपलोदा द्वारिकाधीश में रहने वाले बीजेपी नेता रामनिवास कुमावत (70) व उनकी पत्नी मुन्नीबाई (65) की बदमाशों ने घर में घुसकर धारदार हाथियारों से हमला कर हत्या कर दी थी. इस मामले में एसआईटी गाठित की गई व थाना नरवर के साथ शहर एवं देहात की टीमें बनाकर सूक्ष्मता से जांच की गई. 30 जनवरी को आरोपियों को पकड़ने में पुलिस ने सफलता पाई है. इनके पास से लूटा गया सामान और हत्या में प्रयुक्त हथियार जब्त किए गए हैं.

तीन माह तक की रैकी

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने बताया कि रामनिवास कुमावत के घर आसपास बीते तीन माह में लगातार रैकी की गई. इस दौरान वे इनके बाड़े से छोटा मोटा लोहा का सामान भी चुरा ले गए. वारदात से कुछ दिन पहले घर मे काम करने वाली महिलाओं के भाई को भी लालच देने की कोशिश की गई. इन महिलाओं ने इससे इंकार कर दिया. आरोपी अलफेज एवं आरिफ बाडे़ में बगल मे बने शासकीय स्कूल के पास से शाम को ही घुस गये थे. इनके दो साथी विशाल और अन्य नाबालिग बाहर से निगाह रखे थे.

ऐसे घुसे घर के अंदर

इसके बाद बदमाशों ने रामनिवास के सोने तक का इंतजार किया. रात करीब 10 बजे वहां से लोहे का सामान चुराकर चुराया. रात्रि 12 बजे पुनः रामनिवास के बाडे़ मे कूदे पूर्व से छुपाई गई आरी पत्ती से खिड़की के सरिये काटे. उसे साथ मे लाई गई टामी से टेढ़ा किया और खिड़की से एक बदमाश अंदर घुसा. फिर दरवाजा खोला और दूसरा बदमाश अंदर चला गया. इस दौरान दो साथी बाहर से निगाह रखे रहे. अंदर बदमाशों ने देखा कि तिजोरी के पास ही रामनिवास और उनकी पत्नी सो रहे हैं.

ALSO READ:

बदमाशों से क्या-क्या जब्त

इसके बाद दोनों ने चाकू से पति-पत्नी पर हमला किया. मुन्नी कुमावत जागी होने के बावजूद पीछे भागी. तभी दूसरे बदमाश ने सिर पर टामी से मारा और बाद मे चाकू से गला काट दिया. इसके बाद घर मे तलाशी ली तो वहां 1600 रुपये नगद, मंगलसूत्र, कान के टाप्स, चांदी की पायजैब मिले. काफी प्रयत्न करने पर तिजौरी न तो खुली और न ही टूटी. बदमाश सुबह करीब 3 बजे करीब घटनास्थल से निकल गये. इसके बाद सभी ने सामान का बंटवारा किया और अपने अपने घर चले गए. एक बदमाश जिला देवास मे शादी समारोह मे सम्मिलित होने चला गया. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से इस वारदात का खुलासा कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details